scriptअब ज्यादा बिजली बिल से ऐसे मिलेगा छुटकारा | Decision in the meeting of the committee | Patrika News

अब ज्यादा बिजली बिल से ऐसे मिलेगा छुटकारा

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 27, 2019 01:27:35 am

Submitted by:

prabha shankar

राहत: गलत देयकों के सुधार के लिए बनी समिति की बैठक में निर्णय

Electricity department

Electricity department

छिंदवाड़ा. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी नगर वितरण केंद्र में गलत विद्युत देयकों के निराकरण के लिए गठित समिति की बैठक का आयोजन किया गया। समिति के सदस्य राजेश हेमंत सोनी, टिंकू राय, विनय राजपूत, महिला सदस्य रेखा जैन और कमलेश सोनी, संयोजक केएल मरावी सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता योगेश उइके की उपस्थिति रही। इसमें 12 उपभोक्ताओं ने समिति के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत की। चार उपभोक्ताओं के देयकों में कुल खपत को संशोधित करने की अनुशंसा की गई जिसका त्वरित निराकरण कर दिया गया। एक उपभोक्ता के आेवर रीड होने के कारण सही ढंग से सुधार किया गया। शेष पांच उपभोक्ता की अधिक बिल की शिकायत पर मीटर जांच कराने की अनुशंसा की गई जिसे दो दिवस में कर दिया जाएगा। समिति के समक्ष सरल बिजली बिल के लंबित आवेदन भी आए, जिन्हें इंदिरा गृह ज्योति योजना में शामिल किए जाने की अनुशंसा की गई।
कार्यालय की ओर से डीके नागर, नरेंद्र सोंधिया आदि उपस्थित रहे और समिति के साथ शिकायत निवारण में सहयोग किया। इसी तरह चंदनगांव में समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो