script

Delimitation : निगर निगम के वार्ड बढ़कर हुए 50, जानें अपने वार्ड की चारों दिशाएं

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 20, 2019 10:47:35 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

छिंदवाड़ा नगर निगम को 50 वार्डों में विभक्त कर वार्डों की चतुर्थ सीमा तय कर दी गई है

chhin101.jpg
छिंदवाड़ा/ नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा के 48 वार्डों के स्थान पर 50 वार्ड कर दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के परिपालन में छिंदवाड़ा नगर निगम को 50 वार्डों में विभक्त कर वार्डों की चतुर्थ सीमा तय कर दी गई है।

नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा की जनसंख्या की जानकारी का पत्रक

निकाय का नाम जनगणना 2011 की जनसंख्या अवधारित वार्डों की संख्या कुल जनसंख्या के मान से एक वार्ड की औसत जनसंख्या जनसंख्या रिमार्क
कुल जनसंख्या अनु0जाति संख्या अनु0 जनजाति संख्या
1 2 3 4 5 6 7 8
नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा 215843 50 4317 215843 28917 28627 जिला योजना एवं आर्थिक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार
अनुसूची

वार्ड का नाम —- कुल जनसंख्या —- अनुसूचित जाति संख्या —- अनुसूचित जनजाति संख्या

डॉ0 राधाकृश्णन वार्ड —- 3822 —- 612 —- 1105
गायत्री वार्ड —- 3771 —- 548 —- 577
वीर सावरकर वार्ड —- 4657 —- 549 —- 1882
पृथ्वीराज चौहान वार्ड —- 4385 —- 318 —- 571
बादल भोई वार्ड —- 4522 —- 564 —- 676
लोकमान्य बालगंगाधर तिलक वार्ड —- 4081 —- 559 —- 757
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड —- 4684 —- 796 —- 323
शहीद भगतसिंह वार्ड —- 4066 —- 236 —- 188
महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड —- 3908 —- 736 —- 1973
सिद्धी विनायक वार्ड —- 3858 —- 696 —- 1582
स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड —- 3948 —- 1022 —- 375
सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड —- 3827 —- 235 —- 825
जगन्नाथ वार्ड —- 4240 —- 814 —- 420
चन्द्रषेखर आजाद वार्ड —- 4773 —- 772 —- 483
नेताजी सुभाषचंन्द्र वार्ड —- 4545 —- 177 —- 460
महात्मा गांधी वार्ड —- 4774 —- 1045 —- 1812
संतोषी माता मंदिर वार्ड —- 4821 —- 359 —- 189
राजेन्द्र नगर वार्ड —- 4511 —- 1148 —- 657
पातालेश्वर वार्ड —- 4193 —- 605 —- 507
पं0 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड —- 4837 —- 771 —- 604
डॉ0 बी0आर0अम्बेडकर वार्ड —- 4870 —- 986 —- 380
रानी दुर्गावती वार्ड —- 4097 —- 960 —- 1148
संत रविदास वार्ड —- 4689 —- 1671 —- 128
महाराणा प्रताप वार्ड —- 4852 —- 246 —- 698
छत्रपति षिवाजी वार्ड —- 4510 —- 324 —- 237
संत कबीरदास वार्ड —- 4061 —- 446 —- 175
श्रीराम मंदिर बड़ी माता वार्ड —- 4633 —- 31 —- 46
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड —- 4370 —- 51 —- 57
पं. मदनमोहन मालवीय वार्ड —- 4579 —- 397 —- 69
रफी अहमद किदवई वार्ड —- 3962 —- 45 —- 114
छोटी माता वार्ड —- 4705 —- 86 —- 39
संत तुकड़ोजी महाराज वार्ड —- 4240 —- 205 —- 116
ज्योतिबा फुले वार्ड —- 4505 —- 267 —- 707
दुर्गा माता मंदिर वार्ड —- 4104 —- 646 —- 447
कुलबहरा वार्ड —- 4832 —- 347 —- 884
भरतादेव वार्ड —- 4341 —- 661 —- 443
चंदन नगर वार्ड —- 4177 —- 657 —- 649
समर्थ रामदास वार्ड —- 4274 —- 694 —- 377
स्वामी विवेकानंद वार्ड —- 3759 —- 349 —- 430
सिध्दी दात्री माता —- 4064 —- 453 —- 306
तात्या टोपे वार्ड —- 3902 —- 610 —- 230
शहीद मेजर अमित ठेंगे वार्ड —- 3924 —- 441 —- 240
महावीर वार्ड —- 4622 —- 583 —- 204
षछी माता मंदिर वार्ड —- 4203 —- 464 —- 208
महर्षि वाल्मिकी वार्ड —- 4537 —- 543 —- 284
संत झूलेलाल वार्ड —- 3877 —- 856 —- 391
पं0 माखनलाल चतुर्वेदी वार्ड —- 4753 —- 870 —- 688
पंचवटी वार्ड —- 3847 —- 896 —- 614
पं0 जवाहरलाल नेहरू वार्ड —- 4440 —- 811 —- 1592
इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड —- 3891 —- 759 —- 760
कुल योग —- 215843 —- 28917 —- 28627
नगर पालिक निगम, छिन्दवाड़ा के अवधारित वार्डों की चारों दिशाओं की सीमा

वार्ड . 01 डॉ राधाकृश्णन वार्ड
उक्षर:- ग्राम कराबोह की उक्षरी पश्चिमी सीमा से प्रांरभ होकर पूर्व की ओर ग्राम खजरी की उक्षरी-पश्चिमी प्रांरभ सीमा तक।
पूर्व:- ग्राम खजरी की उक्षरी-पश्चिमी प्रांरभ सीमा से प्रांरभ होकर अशोक राय के मकान को सम्मलित करते हुए लोनिया करबल बोदरी नाला होते हुए उक्षरी पश्चिमी दक्षिणी रेलवे पटरी तक।
दक्षिण:- ग्राम लोनिया करबल की उक्षरी पश्चिमी दक्षिणी अंतिम सीमा से प्रांरभ होकर पश्चिम की ओर रेलवे लाईन होते हुए अनुसूईया उइके के पीछे महेश पालीवाल के मकान को सम्मिलित करते हुए पुन: दक्षिण की ओर मुख्य मार्ग पुन: पश्चिम की ओर मुख्य मार्ग पुन: उक्षर की ओर नाला होते हुए रेलवे लाईन होते हुए पोआमा काराबोह एवं कुण्डाली की अंतिम दक्षिणी पश्चिमी सीमा तक।
पश्चिम:- ग्राम पोआमा काराबोह एवं कुण्डाली की अंतिम दक्षिणी पश्चिमी सीमा से प्रांरभ होकर उक्षर की ओर ग्राम काराबोह की अंतिम पश्चिमी उक्षरी सीमा तक।
वार्ड . 02 गायत्री वार्ड
उक्षर:- ग्राम कराबोह की उक्षरी पश्चिमी सीमा से प्रांरभ होकर पूर्व की ओर ग्राम खजरी की उक्षरी-पश्चिमी सीमा पर नाला तक।
पूर्व- ग्राम खजरी की उक्षरी-पश्चिमी सीमा पर नाला से प्रांरभ होकर दक्षिण की ओर ग्राम खजरी की वार्ड क्रमांक 3 की अग्रिम दक्षिणी-पूर्वी सीमा पुन: पूर्व की ओर शिवपुरी रोड पुन: दक्षिणी दिशा की ओर शिवपुरी रोड होते हुए खजरी चौक होते हुए टीबी सेन्टोरियम स्थित रेलवे क्रॉसिंग तक।
दक्षिण:- टीबी सेन्टोरियम स्थित रेलवे क्रॉसिंग से प्रारम्भ होकर रेलवे लाइन होते हुए सतपुड़ा क्लब के सामने स्थित रेलवे लाइन तक।
पश्चिम:- सतपुड़ा क्लब के सामने स्थित रेलवे लाइन से प्रारम्भ होकर उक्षर की ओर सतपुड़ा क्लब के बाजू वाले मार्ग से होकर सम्पूर्ण कृष्णा नगर की आवादी को छोड़ते हुए नाला तक पुन: नाला वार्ड क्रमांक 47 की सीमा होते हुए वार्ड क्रमांक 1 की सीमा पुन: उक्षर की ओर वार्ड क्रमांक 1 पूर्वी सीमा होते हुए ग्राम काराबोह की उक्षरी पश्चिमी सीमा तक।
वार्ड . 03 वीर सावरकर वार्ड
उक्षर:- ग्राम खजरी की पश्चिमी उक्षरी सीमा स्थित नाला से प्रारम्भ होकर पूर्व की ओर ग्राम खजरी की अंतिम सीमा होते हुए ग्राम खजरी की अन्तिम पूर्वी उक्षरी सीमा तक।
पूर्व- ग्राम खजरी की अंतिम उक्षरी पूर्वी सीमा से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर ग्राम खजरी की अंतिम दक्षिणी पूर्वी सीमा स्थित शिवपुरी रोड तक ।
दक्षिण:- ग्राम खजरी की अंतिम दक्षिणी पूर्वी सीमा स्थित शिवपुरी रोड से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर से फ्रेन्डस कॉलोनी एवं शिक्षक कालोनी को छोड़ते हुए ग्राम खजरी की अंतिम दक्षिणी पश्चिमी सीमा तक।
पश्चिम:- ग्राम खजरी की अंतिम दक्षिणी पश्चिमी सीमा से प्रारम्भ होकर उक्षर की ग्राम खजरी की अंतिम पश्चिमी उश्ररी सीमा स्थित नाला तक।
वार्ड . 04 पृथ्वीराज चौहान वार्ड
उक्षर:- ग्राम कुकड़ा की पश्चिमी उक्षरी सीमा से प्रारंभ होकर करोड़ी पटेल के मकान से ग्राम मोहरली की संपूर्ण आबादी को छोडकऱ पूर्व की ओर राधिका चरण पाण्डे द्वारा स्थापित कॉलोनी के मार्ग तक।
पूर्व- राधिकाचरण पाण्डे द्वारा स्थापित की गई कॉलोनी के मार्ग से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर स्थित दर्शन डेहरिया के मकान तक पुन: गोविंद के मकान से ग्राम खापाभाट की उत्तरी दक्षिणी सीमा तक।
दक्षिण:- खापाभाट की दक्षिण पश्चिम सीमा से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर ग्राम कुकडा की अंतिम सीमा होते हुए शिवपूरी रोड होते हुए ग्राम कुकड़ा की दक्षिणी पश्चिमी सीमा तक।
पश्चिम:- त्तिवपुरी रोड पर ग्राम कुकड़ा की दक्षिणी पश्चिमी सीमा से प्रांरभ होकर ओर कुकड़ा की अंतिम सीमा होते हुए पश्चिमी उत्तरी सीमा तक।
वार्ड . 05 बादल भोई वार्ड
उत्तर:- खजरी चौक से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर चक्कर रोड होते हुए कुवंर लाल टांडेकर के मकान तक पुन: दक्षिण की ओर खान कॉलोनी कुकड़ा रेलवे की सीमा होते हुए रेलवे लाइन से पुन: पूर्व की ओर बैल बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग तक।
पूर्व- बैल बाजार रेलवे क्रॉसिंग से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर कब्रस्तान मार्ग होते हुए ऊंटखाना पानी टंकी चौक तक।
दक्षिण:- ऊंटखाना पानी टंकी चौक से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर लो.नि.वि. सब डिवीजन के बाजू की सडक से उत्तर की ओर ट्रांसफार्मर के पास रफीक टेलर के मकान से पुन: पश्चिम की ओर नाला होते हुए खजरी रोड तक।
पश्चिम:- खजरी रोड स्थित नाले से प्रारंभ होकर खजरी रोड होते हुए रेलवे क्रॉसिंग पार कर खजरी चौक तक।
वार्ड . 06 लोकमान्य बालगंगाधर तिलक वार्ड
उत्तर:- खजरी रोड स्थित नाला से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर नाला नाला होते हुए शिवनगर पुलिया से दक्षिण की ओर ट्रांसफार्मर के सामने नसीम खां के मकान से होते हुये पूर्व की ओर पी.डब्ल्यू.डी. सब डिवी. आफिस के सामने तिराहे से पुन: पूर्व की ओर पानी टंकी चौक ऊँटखाना तक वहां से सागर पेशा चौक से पुन: पूर्व की ओर रफीक भाई ठेकेदार के मकान को शामिल करते हुए बड़ा तालाब की उत्तरी दीवार होते हुए कंडेरे के मकान को शामिल करते हुए लालबाग रोड स्थित हनुमान मंदिर तक।
पूर्व- लालबाग हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर लालबाग चौक होते हुए यातायात थाना पुराना बैल बाजार चौक तक।
दक्षिण:- यातायात थाना पुराना बैल बाजार चौक से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर मुख्य मार्ग होते हुए पुलिस लाइन गेट तक।
पश्चिम:- पुलिस लाइन गेट से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर रोड होते हुए खजरी रोड अम्मा अस्पताल के बाजू पुलिया तक।
वार्ड. 07 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड
उत्तर:- चक्कर रोड स्थित गीता आईस फैक्ट्री से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर चक्कर रोड होते हुए धरम टेकडी पी.जी.कालेज पहुंच मार्ग वार्ड की उत्तरी पश्चिमी सीमा तक।
पूर्व- पी.जी.कालेज के पीछे टेकडी के किनारे से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर कालेज जाने वाले दूसरे डामर रोड पार करते हुए गया प्र.दुबे के मकान तक।
दक्षिण:- गया प्रसाद दुबे के मकान से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर श्रीवास्तव कॉलोनी के मध्य मार्ग से होते हुए कॉलेज रोड पर यादव किराना के पास रेलवे क्रॉसिंग तक एवं वहां से रेल्वे लाइन होते हुए कुकड़ा रेलवे क्रॉसिंग तक।
पश्चिम:- कुकड़ा रेलवे क्रॉसिंग से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर रेलवे बाउंड्री होते हुए बेदी कालोनी रोड होते हुए गीता आइस फैक्ट्री तक।
वार्ड . 08 शहीद भगत सिंह वार्ड
उत्तर:- नया बैंल बाजार रेलवे क्रॉसिंग से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर कॉलेज रोड रेलवे क्रॉसिंग तक।
पूर्व- कॉलेज रोड रेलवे क्रॉसिंग से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर कॉलेज रोड लालबाग हनुमान मंदिर के पास नरेष चोहान के मकान तक।
दक्षिण:- नरेश चौहान के मकान से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर रमेश यादव के मकान से होते हुए ऊंटखाना सागर पेशा चौक तक।
पश्चिम:- ऊँटखाना सागर पेशा चौक से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर नया बेल बाजार रेलवे क्रॉसिंग तक।
वार्ड . 09 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड
उत्तर:- ग्राम झण्ड़ा की पश्चिमी उत्तरी सीमा से प्रारम्भ होकर पूर्व की ओर ग्राम झण्डा ग्राम खैरी भोपाल ग्राम लहगडुआ की सीमा होते हुय ग्राम लहगडुआ की अंतिम उत्तरी पूर्वी सीमा तक।
पूर्व- ग्राम लहगडुआ की अंतिम सीमा से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर ग्राम कुसमेली की अंतिम पश्चिमी दक्षिणी सीमा तक।
दक्षिण:- ग्राम कुसमेली अन्तिम दक्षिणी पश्चिमी सीमा से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर खापाभाट की अन्तिम सीमा होते हुए ग्राम कुकडाजगत के मोहरली को सामिल करते हुए ग्राम खजरी पूर्वी दक्षिणी सीमा तक।
पश्चिम:- ग्राम खजरी की अन्तिम पूर्वी दक्षिणी पश्चिमी सीमा से प्रारम्भ होकर उत्तर की ओर ग्राम खजरी की अन्तिम सीमा होते हुए झण्डा की पश्चिम उक्षरी अन्तिम सीमा तक।

वार्ड . 10 सिद्धी विनायक वार्ड
उत्तर:- ग्राम कुकडा स्थित राधिकाचरण पाण्डे द्वारा विकसित कालोनी के मार्ग से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर ग्राम खापाभाट की उत्तरी सीमा होते हुए ग्राम लहगडुआ ओर कुसमैली के पास अंतिम उत्तरी पूर्वी सीमा तक।
पूर्व- ग्राम खापाभाट की अंतिम उत्तरी पूर्वी सीमा से प्रारंभ होकर पूर्व दिशा से होकर पुन: दक्षिण की ओर ग्राम कुसमैली और खापाभाट की अंतिम सीमा होते हुए दक्षिण में ग्राम खापाभाट की अंतिम पूर्वी दक्षिणी सीमा तक।
दक्षिण:- ग्राम खापाभाट की अंतिम पूर्वी दक्षिणी सीमा से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर ग्राम खापाभाट की दक्षिणी अंतिम सीमा होते हुए ग्राम कुकड़ा ओर छिंदवाड़ा नगर की सीमा के छोर तक।
पश्चिम:- ग्राम कुकड़ा ओर छिन्दवाड़ा की सीमा के छोर से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर गोविंद के मकान से होते हुए दर्शन डेहरिया के मकान से राधिकाचरण पांडे द्वारा विकसित कॉलोनी के मार्ग तक।
वार्ड . 11 स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड
उत्तर:- इंदिरा नगर स्थित वसीम खान के मकान से प्रारम्भ होकर पूर्व की ओर जीजी बाई स्कूल के पास स्थित रोड तक।
पूर्व- जीजी बाई स्कूल के पास स्थित रोड से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर मोरेश्वर हजारे के मकान के पास स्थित रोड से पुन: पश्चिम की ओर शंकर मंदिर के सामने रोड तक पुन: दक्षिण की ओर सुरेश मोखलगाय के मकान के सामने रोड से होते हुए सेंगर बाडे को शामिल करते हुए रामबाग स्थित गुरुद्धार तिराहे तक।
दक्षिण:- रामबाग स्थित गुरुद्धारा तिराह से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर रामबाग मार्ग होते हुए रामकिशन पहाडे के मकान तक।
पश्चिम:- रामबाग रामकिशन पहाडे के मकान से प्रारम्भ होकर उत्तर की ओर शशिकांत परतेती के मकान तक पुन: पूर्व की ओर स्कन्द माता मंदिर के पास स्थित रोड पुन: उत्तर की ओर इंदिरानगर मार्ग होते हुए वर्णवाल का मकान होकर इंदिरा नगर की अंतिम छोर पर स्थित वसीम खान के मकान तक।
वार्ड . 12 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड
उत्तर:- वार्ड . 12 एवं खापाभाट ग्राम की अंतिम दक्षिण सीमा से प्रारम्भ होकर पूर्व की ओर धरमटेकडी के नीचे खापा भाट की दक्षिण्ी सीमा होते हुए कन्या परिसर तक।
पूर्व- कन्या परिसर से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर गणेश कॉलोनी को प्रथक करते हुए जे.पी.सारा भाई के मकान से पुन: पूर्व की ओर गणेश कालोनी मार्ग होते हुए नरसिंहपुर रोड पुलिस चौकी के सामने से पुन: दक्षिण की ओर नरसिंहपुर मुख्य मार्ग होते हुए पुराना नरसिहंपुर नाका चौक तक।
दक्षिण:- पुराना नरसिंहपुर नाका चौक से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर कॉलेज रोड से बैक कॉलोनी मार्ग होते हुए अरुण चौहान के मकान तक।
पश्चिम:- अरुण चौहान के मकान से प्रारम्भ होकर उत्तर की ओर मंदिर के सामने मार्ग तक पुन: पूर्व की ओर मोरेश्वर हजारे के मकान के पास रोड तक पुन: उत्तर की ओर जीजा बाई स्कूल मार्ग तक पुन: पश्चिम की ओर वार्ड . 12 की सीमा तक पुन: उत्तर की ओर खापाभाट ग्राम की अंतिम दक्षिणी सीमा तक।
वार्ड . 13 जगन्नाथ वार्ड
उत्तर:- कालेज रोड पर कृश्ण मंदिर के पास स्थित चौराहे से प्रारम्भ होकर पूर्व की ओर नरसिंहपुर रोड स्थित प्रकाश गुप्ता की होटल तक
पूर्व- नरसिंहपुर रोड स्थित प्रकाश गुप्ता के होटल से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर नरसिंहपुर रोड स्थित मनीष राजपूत के मकान तक
दक्षिण:- नरसिंहपुर रोड स्थित मनीष राजपूत के मकान से प्रारम्भ होकर डी नेमा गली से पश्चिम की ओर अनिल गुप्ता के मकान तक सत्संग भवन के सामने तक।
पश्चिम:- सत्संग भवन के सामने स्थित अनिल गुप्ता के मकान के कोने से प्रारम्भ होकर उक्षर की ओर क्षत्रिय भवन के सामने से विल्लू आरामशीन तक पुन: पूर्व की ओर रामबाग मार्ग होते हुए गुरुद्धारा तिराहे से पुन: उत्तार की ओर कॉलेज रोड कृष्ण मंदिर तक।
वार्ड . 14 चन्द्रषेखर आजाद वार्ड
उत्तर:- कॉलेज रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित यादव किराना से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर श्रीवास्तव कालोनी जाने वाले मार्ग से होते हुए राजेश चौरासिया के मकान तक
पूर्व- राजेश चौरासिया के मकान से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर लालबाग रोड स्थित कुदन मंडराह के मकान तक वहाँ से लालबाग मार्ग होते हुए पुन: पश्चिम की ओर लालबाग रेलवे लाइन होते हुए ओवर ब्रिज रेलवे क्रॉसिंग तक
दक्षिण:- ओवर ब्रिज रेलवे क्रॉसिंग से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर सिवनी मार्ग होते हुए राजपूत पेट्रोल पम्प चौक तक
पश्चिम:- सिवनी रोड स्थित राजपूत पेट्रोल पम्प चौक से प्रारम्भ होकर उत्तर की ओर कॉलेज रोड होते हुए लालबाग चौक से कालेज रोड रेलवे क्रॉसिंग तक।
वार्ड. 15 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड
उत्तर:- खापा भाट स्थित धरमटेकडी के नीचे पश्चिमी उत्तरी सीमा से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण गणेश कॉलोनी को सम्मिलित करते हुए पूर्व की ओर खापाभाट कुसमैली की सीमा के पूर्वी उक्षरी संगम सीमा तक
पूर्व- खापाभाट कुसमैली की सीमा के पूर्वी उत्तर की संगम सीमा से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर कुसमैली की पश्चिमी सीमा होते हुए प्राणमोती कुसमैली की सीमा संगम स्थित दक्षिणी पश्चिमी मिलन स्थल तक
दक्षिण:- नगर छिंदवाड़ा की अंतिम सीमा सिवनी प्राण मोती की पुलिया से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर सुरेन्द्र जैन के घर के पास स्थित नाका पुलिया से पुन: दक्षिण की ओर नाका होते हुए गांधी गंज के पीछे विशाल कम्पाउण्ड के पास नाली पुलिया से पुन: पश्चिम की ओर गंाधी गंज के पीछे के मार्ग से होते हुए नरसिंहपुर रोड स्थित चिटनवीस गंज पोस्ट आफिस के पास नीलकंठ साहू के मकान तक
पश्चिम:- नरसिंहपुर रोड स्थित चिटनवीस गंज पोस्ट आफिस के पास नीलकंठ साहू के मकान से प्रारम्भ होकर उक्षर की ओर नरसिंहपुर मार्ग होते हुए धरमटेकडी पुलिस चौकी से पुन: पश्चिम की ओर गणेश कॉलोनी रोड होते हुए गणेश कॉलोनी को सम्मिलित कर पुन: उत्तर की ओर खापाभाट स्थित धरमटेकडी के नीचे पश्चिमी उत्तरी सीमा तक।
वार्ड . 16 महात्मा गांधी वार्ड
उत्तर:- ग्राम अजनिया की अंतिम पश्चिमी उत्तरी सीमा से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर ग्राम अजनिया की अंतिम उत्तारी पूर्वी सीमा तक।
पूर्व- ग्राम अजनिया की अंतिम उत्तरी पूर्वी सीमा से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर ग्राम अजनिया एवं कबाडिया की अंतिम सीमा होते हुए ग्राम कबाडिया की दक्षिणी पूर्वी सीमा सिवनी रोड तक।
दक्षिण:- ग्राम कबाडिया की अंतिम दक्षिण पूर्वी सीमा से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर सिवनी रोड होते हुए शक्कर फैक्ट्री पुन: उत्तर की ओर पहाड़ी पर स्थित संपूर्ण आबादी को पृथक करते हुए पुन: दक्षिण की ओर फटाका गोदाम सिवनी रोड तक पुन: उत्तर की ओर नाला एवं नाला होते हुए समस्त आबादी क्षेत्र को पृथक रखते हुए चौहरी नाला सिवनी रोड तक।
पश्चिम:- सिवनी रोड स्थित चौहारी नाला से प्रारंभ होकर उश्रर की ओर ग्राम सिवनी प्राणमोती ग्राम खापाभाट ग्राम कुसमैली की अंतिम सीमा होते हुए ग्राम अजनिया की अंतिम पश्चिमी उत्तरी सीमा तक।
वार्ड. 17 संतोषी माता मंदिर वार्ड
उत्तर:- लालबाग क्रासिंग के पास स्थित बिल्लू आरामशीन के सामने से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर सीमेन्ट रोड होते हुए डी.नेमा की गली से नरसिंहपुर मार्ग तक पुन: दक्षिण की ओर चिटनवीस गंज पोस्ट आफिस की गली से पुन: पूर्व की ओर गांधीगंज के पीछे से नाला-नाला होते हुए समस्त आबादी क्षेत्र को शामिल करते हुए सिवनी रोड स्थित पाटनी धर्मकाटा तक।
पूर्व – सिवनी रोड स्थित पाटनी धरम कांटा से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर सिवनी मार्ग तक।
दक्षिण:- सिवनी मार्ग से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर सिवनी मार्ग होते हुए चारफाटक रेलवे क्रॉसिंग तक।
पश्चिम:- सिवनी रोड चार फाटक रेलवे कॉसिंग से प्रारम्भ होकर उत्तार की ओर रेल्वे लाइन होते हुए लालबाग रेलवे कॅासिंग से पुन: पूर्व की ओर सोमेश किराना स्टोर तक।
वार्ड नं. 18 राजेन्द्र नगर वार्ड
उत्तर:- मालधक्का स्थित रेलवे क्रॉसिंग से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर रेल्वे लाईन होते हुये चांद रोड रेलवे क्रॉसिंग पुन: चांद रोड से उक्षर की ओर सिवनी रोड पुन: पूर्व की ओर एनआईटी टेकडी बस्ती की अंतिम सीमा तक।
पूर्व- एनआइटी टेकड़ी बस्ती की अंतिम सीमा से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर चांद रोड स्थित नाला पुलिया तक।
दक्षिण:- चांद रोड स्थित नाला पुलिया से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर चांद रोड स्थित समस्त बस्ती को सम्मिलित करते हुए जूस फेक्ट्री के सामने रोड पुन: उत्तर की ओर हनुमान मंदिर रोड होते हुए पुन: पश्चिम की ओर मालधक्का स्थित छगन साहू के मकान तक।
पश्चिम:- मालधक्का स्थित छगन साहू के मकान से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर मालधक्का स्थित रेलवे क्रॉसिंग तक।
वार्ड . 19 पातालेश्वर वार्ड
उत्तर:- सिवनी रोड पर रेल्वे चार फाटक के पास रेलवे को जाने वाले मार्ग से प्रारम्भ होकर पूर्व की ओर छिंदवाड़ा सिवनी रोड होते हुए पुराने माल धक्का वाली रोड तक।
पूर्व- पुराने माल धक्का वाली रोड से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर रेलवे लाइन होते हुए लक्ष्मी बाई आठनेकर के मकान तक।
दक्षिण:- लक्ष्मी बाई आठनेकर के मकान से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर पातालेश्वर मार्ग दिग्म्बर के मकान से होते हुए पाटिल का मकान श्मषान घाट पुलिया नाले तक।
पश्चिम:- शमशान घाट पुलिया नाला से प्रारम्भ होकर उत्तर की ओर मोक्ष धाम मार्ग से गुप्ता स्टील फर्नीचर से होते हुए पांडे के मकान के सामने से पुन: पूर्व की ओर त्रिलाकी नगर भीतरी मार्ग से होते हुए सातपुते सर के मकान से पुन: उत्तर की ओर रेलवे स्टेशन मार्ग से चार फाटक तक।
वार्ड . 20 पं.दीनदयाल उपाध्याय वार्ड
उत्तर:- मोक्षधाम के सामने से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर ओमषांती भवन, संजय पारसे की फेक्ट्री से होते हुए शासकीय स्कुल एवं लक्ष्मीनारायण माहोरे होते हुए शंकर गढ़ेवाल के मकान से होते हुये पूर्व की ओर माल धक्का तक।
पूर्व- माल धक्का से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर रेलवे लाइन होते हुए सोनपुर रोड पर कायस्थ समाज की भूमि के मिलन स्थल तक।
दक्षिण:- सोनपुर रोड पर कायस्थ भूमि के मिलन स्थल से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर गोदाम होते हुए प्रहलाद चौरसिया के मकान तक।
पश्चिम:- प्रहलाद चौरसिया के मकान से प्रारंभ होकर उक्षर की ओर सोनपुर रोड होते हुए उत्तर की ओर आबादी बिट्टलराव चरपे को सम्मिलित करते हुए माहोरे का खेत सहित ओमशांती भवन मोक्षधाम के सामने तक।
वार्ड . 21 डॉ.बी.आर.अम्बेडकर वार्ड
उत्तर:- मालधक्का रोड स्थित बेबीबाई धुर्वे के मकान से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर पापड़ फैक्ट्री को श्क्करमिल करते हुए श्क्कर मिल के पीछे की टेकड़ी और समस्त आबादी क्षेत्र शामिल करते हुए नगर की अंतिम सीमा तक।
पूर्व- नगर की अंतिम उक्षरी पूर्वी सीमा से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर बोहता मार्ग पर नगर की अंतिम दक्षिणी पूर्वी सीमा तक।
दक्षिण:- बोहता मार्ग स्थित नगर की अंतिम दक्षिणी पूर्वी सीमा से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर समस्त आबादी क्षेत्र को श्षामिल करते हुए सोनपुर रोड पर नया माल धक्का क्रॉसिंग तक।
पश्चिम:- सोनपुर रोड नया माल धक्का क्रॉसिंग से प्रारम्भ होकर उक्षर की ओर रेल्वे लाईन होते हुये मालधक्का रोड स्थित बेबीबाई धुर्वे के मकान तक।
वार्ड . 22 रानी दुर्गावती वार्ड
उत्तर:- सिवनी रोड स्थित आदिवासी आरामशीन के सामने से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर सिवनी रोड होते हुए शक्कर फैक्ट्री तक पुन: उश्रर की ओर कबाडिया की पहाडी के संपूर्ण आबादी क्षेत्र को शामिल करते हुए सिवनी रोड तक एवं पूर्व की ओर सिवनी रोड होते हुए ग्राम सोनाखार की उत्तरी पूर्वी अंतिम सीमा तक।
पूर्व- ग्राम सोनाखार की अंतिम उत्तरी पूर्वी सीमा से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर ग्राम सोनाखार की दक्षिणी पूर्वी अंतिम सीमा तक।
दक्षिण:- ग्राम सोनाखार की अंतिम दक्षिणी पूर्वी सीमा से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर ग्राम सोनाखार ओर ग्राम इमलियाबोहता की अंतिम सीमा होते हुए ग्राम इमलियाबोहता की अंंितम दक्षिणी पश्चिमी सीमा तक।
पश्चिम:- ग्राम इमलिया बोहता की अंतिम दक्षिणी पश्चिमी सीमा से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर इमलियाबोहता की अंतिम सीमा होते हुए रेलवे लाईन होते हुए वेयर हाउस के पीछे की झोपड पट्टी को पृथक करते हुए वेयर हाउस के पीछे एवं एनआइआइटी टेकडी के सम्पूर्ण भाग को पृथक करते हुए पुन: रेलवे लाईन होते हुए उत्तर की ओर सिवनी रोड स्थित आदिवासी आरामशीन तक।
वार्ड . 23 संत रविदास वार्ड
उत्तर:- कबीर चौक से प्रांरभ होकर पूर्व की ओर लालू गुपचूप वाली गली से तिलक चौक शिव मंदिर गली होते हुए उत्तर की ओर हरिसिंग राठौर वाली गली से पुन: पूर्व की ओर दक्षात्रेय मंदिर के सामने शक्ति चौक होते हुए पुन: उत्तर की ओर प्रतुलचंद द्विवेदी की प्रतिमा तक।
पूर्व:- प्रतुलचंद द्विवेदी की प्रतिमा से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर विजय विश्वकर्मा के मकान होते हुए खिरका मोहल्ला चौक होते हुए पुन: दक्षिण की ओर नामदेव के मकान के बाजू से साहू का मकान होते हुए पहलवान बाबा मंदिर शामिल करते हुए पूर्व की ओर राजाराम का वाडा एवं पुन: मुख्य मार्ग से होते हुए उत्तर की ओर विजय सनकत के मकान से पुन: दक्षिण की ओर शारदा चौक से सोनपुर रोड स्थित लालचंद साहू की फैक्ट्री तक।
दक्षिण:- सोनपुर रोड स्थित लालचंद साहू की फैक्ट्री से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर कालीपाठा मंदिर के सामने जुगल घई आरामशीन के बाजू से मुख्य मार्ग होते हुए पुन: पश्चिम की ओर बिहारीलाल साहू के पीछे से होते हुये मुख्य मार्ग से चलकर रूद्र हनुमान मंदिर तक।
पश्चिम:- रूद्र हनुमान मंदिर से प्रांरभ होकर पूर्व की ओर बेगी की ठेले के पास होते हुए पुन: उत्तर की ओर साहू ज्वलेर्स अछभुजा मंदिर होते हुए कबीर चौक तक।
वार्ड . 24 महाराणा प्रताप वार्ड
उत्तर:- ग्राम बोरिया की अंतिम पश्चिमी उत्तरी सीमा से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर ग्राम बोरिया की अंतिम पूर्वी उत्तरी सीमा तक।
पूर्व- ग्राम बोरिया की अंतिम पूर्वी उत्तरी सीमा से प्रांरभ होकर दक्षिण की ओर ग्राम बोरिया ग्राम सारसवाड़ा ग्राम सोनपुर की अंतिम सीमा होते हुए ग्राम सोनपुर की अंतिम दक्षिण पूर्वी सीमा तक।
दक्षिण:- ग्राम सोनपुर की अंतिम दक्षिण पूर्वी सीमा से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर ग्राम सोनपुर की अंतिम सीमा होते हुए ग्राम सोनुपर की अंतिम दक्षिण पश्चिमी सीमा तक।
पश्चिम:- ग्राम सोनपुर की अंतिम दक्षिण पश्चिमी सीमा से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर ग्राम सोनपुर ग्राम सारसवाड़ा ग्राम बोरिया की अंतिम सीमा होते हुए ग्राम बोरिया के अंतिम पश्चिमी उत्तरी सीमा तक।
वार्ड . 25 छत्रपति शिवाजी वार्ड
उत्तर:- बरारीपुरा कुक्कन चौक से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर राजपाल चौक होते हुए ढीमरी मोहल्ला मालवीय पार्क के पीछे स्थित हनुमान मंदिर तक।
पूर्व:- ढीमरी मोहल्ला मालवीय पार्क के पीछे स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर बिहारी साहू के मकान के बाजू एवं पीछे से होते हुए जैन भवन एवं आयोध्या विश्वकर्मा के मकान को पृथक रखते हुए भीतरी मार्ग से ईंट भट्टों के सामने से काली पाठा से सोनपुर रोड से सावले वाडी मार्ग होते हुए सावले वाडी का समस्त आबादी क्षेत्र शामिल करते हुए नगर की पूर्वी दक्षिणी सीमा तक।
दक्षिण:- वाड.र्25 की पूर्वी दक्षिणी सीमा से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर ग्राम मटकुली की उत्तरी सीमा होते हुए वार्ड. 25 अंतिम दक्षिण पश्चिम सीमा तक।
पश्चिम:- वार्ड . 25 की अंतिम दक्षिण पश्चिम सीमा (ग्राम मटकुली की उत्तर सीमा) से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर सरकारी कच्चे रास्ते से होते हुए जयदेव दास के मकान को पृथक करते हुए भुसान वाडी से मातेश्वरी कॉलोनी के मार्ग से होते हुए बरारीपुरा मार्ग स्थित लालसिंह पटेल के घर के सामने कृष्णा किराना तक।
वार्ड . 26 संत कबीरदास वार्ड
उत्तर:- करबला चौक बाजू स्थित मार्ग में राजेश कुशवाहा के मकान से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर सीमेंट रोड से छोटा तालाब के शांतिनाथ लॉन के कोने स्थित तालाब तक पुन: दक्षिण की ओर दुर्गा चौक तक पुन: उत्तर पूर्व की ओर तिलक मार्केट के समीप सिवनी रोड पुन: पूर्व की ओर सिवनी रोड होते हुए चार फाटक स्थित रेल्वे स्टेषन रोड तक।
पूर्व- चारफाटक स्थित रेलवे स्टेशन मार्ग से प्रांरम्भ होते हुए दादाधुनी वाले मंदिर से पूर्व की ओर से छोटा महादेव मंदिर से दक्षिण की ओर त्रिलोकी नगर स्थित सातपुते के मकान के सामने मार्ग तक पुन: दक्षिण की ओर कुंआ तक कुंए से पूर्व दक्षिण से मोक्षधाम नाला तक।
दक्षिण:- मोक्षधाम नाले से पटाका गोदाम से होते हुए पश्चिम कि ओर से छाया साहू दय्यात बाबा होते हुए सोनी मोहल्ला से खिरकापुरा (माता मंदिर) चौक तक।
पश्चिम:- खिरकापुरा चौक से उत्तर की ओर माहेश्वरी लॉन से होते हुए अंगद साहू के मकान से सत्येन्द्र वर्मा चारमजार होते हुए दुर्गा चौक से पाटनी धर्मशाला होते हुए रायल चौक से पुन: उत्तर की ओर करबला चौक रोड पर राजेश् कुशवाह के मकान तक।
वार्ड . 27 श्रीराम मंदिर, बड़ीमाता वार्ड
उत्तर:- पहाडे मेडिकल के सामने स्थित खादी ग्राम उद्योग की दुकान से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर छोटी बाजार मेेन रोड पर स्थित विमल पाटनी के मकान के पूर्वी छोर तक।
पूर्व- छोटी बाजार मेन रोड पर स्थित विमल पाटनी के मकान से पूर्वी छोर से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर मेन रोड होते हुए श्रेयांस जैन के मकान से पुन: पूर्व की ओर अयोध्या सोनी के मकान से होकर चौरसिया गली होते हुए रॉयल चौक गढ़ेवाल कोंचिग से होते हुए पुन: दक्षिण की ओर गणेश चौक से दुर्गा चौक तक।
दक्षिण:- दुर्गा चोक से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर पावर हाउस के सामने प्रकाश साहू के मकान होते हुए दत्तात्रेय मंदिर से पुन: दक्षिण की ओर विश्वकर्मा के घर से पुन: पश्चिम की ओर सेन समाज के मंदिर तक।
पश्चिम:- सेन समाज के मंदिर से प्रारम्भ होकर उत्तर की ओर कांति श्रीवास के मकान से संतोष गोखले के मकान से पुन: पूर्व की ओर प्रकाश बागरे के मकान तक पुन: पश्चिम की ओर छापाखाना चौक से पुन: उत्तर की ओर पहाड़े मेडिकल के सामने स्थित खादी ग्रामाद्योग की दुकान तक।
वार्ड . 28 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड
उत्तर:- पुराने बैल बाजार चौक पर स्थित ताहिर के पान ठेले से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर लालबाग चौक पर शिवचरण यादव की होटल तक।
पूर्व- लालबाग चौक पर शिवचरण यादव की होटल से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर राजपूत पेट्रोल पंप के बाजू स्थित सिवनी रोड, पुन: सिवनी रोड होते हुए तिलक मार्केट कॉम्प्लैक्स के पूर्वी कोने तक।
दक्षिण:- तिलक मार्केट कॉम्प्लैक्स के पूर्वी कोने से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर छोटे तालाब रोड होते हुये दुर्गा चौक पुन: उत्तर की ओर अग्रवाल कॉम्प्लैक्स के सामने पुलिया तक पुन: पश्चिम की ओर करबला चौक रोड स्थित राजेश कुशवाहा के घर के सामने तक पुन: दक्षिण की ओर रायल चौक रोड तक स्थित बंशी साहू के घर तक।
पश्चिम:- उत्तर की ओर रायल चौक स्थित बंशी साहू के मकान से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर हनी मेडीकल होते हुए पुराना बैल बाजार चौक स्थित ताहीर के पान ठेले तक।
वार्ड . 29 पं. मदन मोहन मालवीय वार्ड
उत्तर :- पहाडे मेडिकल स्टोर से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर पुराना छापाखाना चौक होते हुए मोहन किराना स्टोर के पास से पुन: पूर्व की ओर जैन के मकान से श्याम विश्वकर्मा के मकान तक।
पूर्व- श्याम विश्वकर्मा के मकान से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर बलराम अयोदी के मकान से संजय लाड से पश्चिम की ओर कैषव बनारसे के मकान से सिन्हा वकील के मकान होते हुए मेहताब गढेवाल के मकान से सतीष मालवीय के मकान के पास से पार्क को शामिल करते हुये।
दक्षिण:- पार्क के पास से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर पराते किराना स्टोर से पुरानी दारू भट्टी से होते हुए राजपाल चौक, पुन: राजपाल चौक से पश्चिम की ओर पाटनी कन्या शाला शामिल करते हुए बुधवारी बाजार चौक तक।
पश्चिम:- बुधवारी बाजार चौक से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर मोतीलाल किराना स्टोर होते हुए उत्तर की ओर पहाड़े मेडिकल स्टोर तक।
वार्ड . 30 रफी अहमद किदवई वार्ड
उत्तर:- जिला जेल के सामने से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर सिवनी रोड होते हुए पुराना बैल बाजार चौक पर आबकारी वेयर हाउस तक।
पूर्व- पुराना बैल बाजार आबकारी वेयर हाउस से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर अकबरी मस्जिद रोड होते हुए पुराना ताराचंद अखाड़ा से नाइस चौक स्थित शब्बीर बक्षी टीचर के मकान तक।
दक्षिण:- नाइस चौक स्थित शब्बीर बक्षी टीचर के मकान से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर राज टाकीज के सामने से समस्त आबादी क्षेत्र को शामिल करते हुए भैयाजी की दरगाह से सी.एस. कॉम्प्लैक्स के पास मुख्य मार्ग तक।
पश्चिम:- सी.एस. कॉम्प्लैक्स के पास मुख्य मार्ग से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर सिवनी रोड होते हुए जिला जेल के सामने तक।
वार्ड . 31 छोटी माता वार्ड
उत्तर :- गल्र्स कालेज के पास स्थित रिसाला मस्जिद से प्रारम्भ होकर पूर्व की ओर राज टॉकीज के सामने से इकरा कॉनवेन्ट तक पुन: उक्षर की ओर बंशीलाल साहू के मकान से पुन: पूर्व की ओर बड़ी मस्जिद से रॉयल चौक तक।
पूर्व- रॉयल चौक से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर चौरसिया गली से मुल्लू पटेल के घर जाने वाली रोड से पुन: उक्षर को बड़ा इमामबाड़ा रोड संगम तक पुन: दक्षिण की ओर चूना गली स्थित लखन मास्टर के मकान तक।
दक्षिण:- चूना गली स्थित लखन मास्टर के मकान से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर मेन रोड स्थित शानू मोबाइल से पुन: उत्तर की ओर मेन रोड होते हुए राजकुमार शुक्ला की दुकान से पुन: पश्चिम की ओर मिशन टानीगंज स्कूल को शामिल करते हुए बुधवारी मार्ग पर सुरेश मेडिकल के सामने अमरू यादव की दुकान तक।
पश्चिम:- बुधवारी मार्ग पर सुरेश मेडिकल के सामने अमरू यादव की दुकान से प्रारम्भ होकर उत्तर की ओर मोहबे मार्केट मार्ग से होते हुए गुंजीकर का मकान होकर समस्त आबादी क्षेत्र को श्षामिल करते हुए पुन: पश्चिम की ओर पशु चिकित्सालय के बाजू से नागपुर मार्ग तक पुन: उत्तर की ओर बस स्टैंड सिवनी मार्ग होते हुए फव्वारा चौक से गल्र्स कॉलेज के पास स्थित रिसाला मस्जिद तक।
वार्ड . 32 संत तुकड़ोजी वार्ड
उत्तर :- पूर्व की ओर पुलिस कोतवाली से प्रारम्भ होकर पशु चिकित्सालय के पीछे के मार्ग से होते हुए शरण बंगला को शामिल करते हुए सुरेश मेडिकल मोहबे मार्केट से होते हुए बुधवारी बाजार चौक तक।
पूर्व- बुधवारी बाजार चौक से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर पाटनी टॉकीज होते हुए शुक्ला वकील के मकान राजपाल चौक से बरारीपुरा मार्ग से होते हुए समस्त पटेल कॉलोनी को सम्मिलित करते हुए बरारीपुरा मार्ग पर चर्च कम्पाउड ओर पटेल कॉलोनी के मध्य के पास नाला पुलिया तक।
दक्षिण:- चर्च कम्पाउड ओर पटेल कॉलोनी के मध्य के पास नाला पुलिया से प्रारम्भ होकर नाला होते हुए पोला ग्राउंड के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास नाला तक।
पश्चिम:- पेट्रोल पंप के पास नाला से प्रारम्भ होकर उक्षर की ओर पोला ग्राउंड मुख्य मार्ग होते हुए पुलिस कोतवाली तक।
वार्ड. 33 ज्योतिबा फुले वार्ड
उत्तर :- ई.एल.सी. चौक से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर पेट्रोल पंप के पीछे स्थित नाला होते हुए बरारीपुरा रोड तक पुन: उत्तर की आरे बरारीपुरा रोड लालसिंह पटेल के मकान के सामने स्थित कृष्णा किराना तक।
पूर्व- बरारीपुरा मार्ग पर लालसिंग पटेल के मकान के सामने स्थित कृष्णा किराना से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर मातेश्वरी कॉलोनी के भीतरी मार्ग से होते हुए भुसान वाडी से जयदेव दास के मकान को शामिल करते हुए सरकारी कच्चे रास्ते से ग्राम मटकुली की उत्तरी सीमा तक।
दक्षिण:- नगर की अंतिम दक्षिणी पूर्वी सीमा से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर नाला नाला होते हुए नगर की अंतिम दक्षिणी पश्चिमी सीमा तक।
पश्चिम:- नगर की अंतिम दक्षिणी पश्चिमी से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर कोलाढाना माता मंदिर का समस्त आबादी क्षेत्र शामिल करते हुए कोलाढ़ाना मार्ग से चर्च कंपाउण्ड की बाउंड्री के साथ-साथ चर्च के सामने नागपुर रोड मुख्य मार्ग से होते हुए ई.एल.सी. चौक तक।
वार्ड . 34 दुर्गा माता मंदिर वार्ड
उत्तर :- चंदनगांव स्थित बोदरी नदी पुल से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर, बोदरी नदी होते हुए ग्राम मटकुली की अंतिम उत्तरी पश्चिमी सीमा तक।
पूर्व :- ग्राम मटकुली की अंतिम उत्तरी पश्चिमी सीमा से प्रांरभ होकर दक्षिण की ओर सर्रा की ग्राम चन्दनगांव की अंतिम दक्षिणी पूर्व सीमा तक।
दक्षिण:- ग्रामचंदन गांव की अंतिम व दक्षिणी पूर्वी सीमा से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर कुलबहरा नदी होते हुए मुन्ना पवार के खेत स्थित अंतिम दक्षिणी पश्चिमी सीमा तक।
पश्चिम:- कुलबहरा नदी स्थित मुन्ना पवार के खेत स्थित अंतिम दक्षिणी पश्चिमी सीमा से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर पचमढ़ी ढाना रोड होते हुए यादव के मकान तक पुन: पूर्व की ओर नागपूर रोड तक पुन: उत्तर की ओर नागपुर रोड होते हुए बोदरी नदी पुल तक।
वार्ड . 35 कुलबेहरा वार्ड
उत्तर :- ग्राम थुनिया भांड की अंतिम पश्चिमी उत्तरी सीमा से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर ग्राम थुनिया भांड तक सर्र एवं ग्राम मटकुली की उत्तरी पश्चिमी सीमा होते हुए ग्राम मटकुली की अंतिम पूर्वी उश्ररी सीमा तक।
पूर्व- ग्राम मटकुली की अंतिम पूर्वी उत्तरी सीमा से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर ग्राम मटकुली की अंतिम पूर्वी दक्षिणी सीमा तक।
दक्षिण:- ग्राम मटकुली की अंतिम पूर्वी दक्षिणी सीमा से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर ग्राम मटकुली इमलीखेड़ा एवं ग्राम थुनिया भांड की अंतिम सीमा होते हुए ग्राम थुनिया भांड की अतिम दक्षिण पश्चिमी सीमा तक।
पश्चिमी:- ग्राम थुनियाभांड की अंतिम दक्षिणी पश्चिमी सीमा से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर ग्राम थुनियाभांड की अंतिम पश्चिमी उत्तरी सीमा तक।
वार्ड -36 भरतादेव वार्ड
उत्तर – गुरैया देव स्थित ग्राम चंदनगांव की अंतिम उत्तरी पश्चिमी सीमा से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर ठाकरेढाना रोड होते हुए पुन: दक्षिण की ओर पचमढ़ी ढ़ाना मार्ग पुन: पूर्व की ओर यादव के भवन तक।
पूर्व- पचमढ़ी ढाना मार्ग स्थित यादव के मकान से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर पंचायत भवन के सामने के मार्ग से होते हुए चंदनगांव की दक्षिणी पूर्वी अंतिम सीमा तक।
दक्षिण:- चंदनगांव ग्राम की दक्षिणी पूर्वी अंतिम सीमा से प्रारंभ होकर कुलबहरा नदी होते हुए मुन्ना पवार के खेत स्थित अंतिम दक्षिणी पश्चिमी सीमा तक।
पश्चिम:- मुन्ना पवार के खेत स्थित अंतिम दक्षिणी पश्चिमी सीमा से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर फिल्टर प्लांट चंदनगांव ढाना रोड होते हुए गुंरैया देव स्थित चंदनगांव की अंतिम उत्तरी पश्चिमी सीमा तक।

वार्ड .37 – चंदन नगर वार्ड
उत्तर :- चंदनगांव स्थित अंतिम उत्तरी पश्चिमी सीमा से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर भरता देव मार्ग होते हुए नागपुर रोड तक।
पूर्व- नागपुर रोड से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर नागपुर रोड स्थित चंद्रकांत पाटनकर की दुकान तक।
दक्षिण:- चंद्रकांत पाटनकर की दुकान से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर बालक प्राथ.शाला होते हुए गजानन चौबितकर के खेत के पास भरतादेव रोड होते हुए चंदनगांव की अंतिम पश्चिमी सीमा तक।
पश्चिम:- चंदनगांव की अंतिम दक्षिणी पश्चिमी सीमा से प्रांरभ होकर उत्तर की ओर चंदनगांव की पश्चिमी सीमा होते हुए चंदनगांव की अंतिम उत्तरी पश्चिमी सीमा तक।

वार्ड . 38 समर्थ रामदास वार्ड
उत्तर :- ग्राम लोनिया करबल एवं चंदनगांव की अंतिम पश्चिमी उत्तरी सीमा से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर छिंदवाड़ा एवं चंदनगांव की पूर्वी सीमा स्थित बोदरी नदी (जज कॉलोनी के सामने से) नागपुर रोड स्थित पुलिया तक।
पूर्व- नागपुर रोड स्थित पुलिया से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर नागपुर रोड होते हुए भरतादेव से फिल्टर प्लांट रोड होते हुए के.के.मिश्रा के मकान के सामने मार्ग स्थित के.के. मिश्रा के मकान तक।
दक्षिण:- भरतादेव फिल्टर प्लांट रोड स्थित के.के.मिश्रा के मकान से प्रांरभ होकर पश्चिम की ओर बारस्करी मोहल्ला रोड होते हुए गुरैयाढाना एवं चंदनगांव की अंतिम व दक्षिणी पश्चिमी सीमा तक।
पश्चिम:- चंदनगांव की अंतिम दक्षिणी पश्चिमी सीमा से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर अंतिम पश्चिमी सीमा होते हुए लोनिया करबल ओर चंदनगांव की अंतिम उत्तरी पश्चिमी सीमा तक।
वार्ड . 39 स्वामी विवेकानंद वार्ड
उत्तर – कलेक्टर बंगला के पीछे स्थित बोदरी नाला से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर कलेक्टर बंगला के बाजू से गुरैया रोड़ नगर निगम कार्यालय के सामने से नक्षत्र बाटिका पुन: उत्तर की ओर कलेक्टर कार्यालय को सामिल करते हुए दक्षिण की ओर जवहार कन्या शाला के सामने वाले मार्ग से नागपुर रोड स्थित माखनलाल चतुर्वेदी चौक तक।
पूर्व- नागपुर रोड स्थित माखनलाल चतुर्वेदी चौक से प्रांरभ होकर पश्चिम की ओर नागपुर जाने वाले मार्ग से सहकारी पेट्रोल पम्प के बाजू स्थित नाला पुन: दक्षिण की ओर नाला होते हुए लवाले का मकान एवं भागिनी समाज सम्मिलित करते हुए पीटर की आरा मशीन से रोड़ तक पुन: दक्षिण सम्पूर्ण चित्रकूट कॉम्प्लैक्स सम्मिलित करते हुए बरारीपुरा रोड़ तक पुन: दक्षिण की ओर कोलाढाना मार्ग से डीडीसी कॉलेज की बाउंडीवाल तक।
दक्षिण:- डीडीसी कॉलेज की बाउंड्रीवाल से प्रारंभ होकर बोदरी नाला होते हुए पश्चिम की ओर नाला होते हुए बोदरी नाला पाठा तक।
पश्चिम:- बोदरी नाला होते हुए कलेक्टर बंगले के पीछे स्थित नाले तक ।
वार्ड . 40 सिध्दी दात्री माता
उत्तर – लोनिया करबल मोक्षधाम से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर दादाजी धाम होते हुए चौखे जी के सामने स्थित नाला पुलिया तक पुन: उत्तर की ओर राजेश्वरी मंदिर तक पुन: पूर्व की ओर शाक्ति नगर पार्क स्थित गुलाबरा रोड पुन: मिंदु जैन होते हुए गायत्री होटल स्थित कलेक्टे्रट रोड तक।
पूर्व- कलेक्ट्रेट रोड स्थित गायत्री होटल से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर नागपुर रोड होते नक्षत्र बाटिका तक।
दक्षिण:- नक्षत्र बाटिका से प्रांरभ नगर निगम कार्यालय से होकर होकर पश्चिम की ओर कलेक्टर बंगला को सम्मिलित करते हुए कलेक्टर बंगला स्थित नाला तक पुन: उत्तर की ओर नाला होते हुए गुरैया मार्ग पुन: पश्चिम की ओर गुरैया रोड होते हुए बोदरी नदी तक।
पश्चिम:- गुरैया रोड स्थित बोदरी नदी से प्रांरभ होकर उत्तर की ओर बोदरी नदी होते हुए लोनिया करबल स्थित मोक्षधाम तक।
वार्ड . 41 तात्या टोपे वार्ड
उत्तर :- ग्राम लोनिया कर्बल की अंतिम उत्तरी सीमा से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर सोनी मोहल्ला होते हुए लोनिया कर्बल ग्राम के कामठी बिहार कॉलोनी के पीछे स्थित नाले के कोने वाली पुलिया तक।
पूर्व- ग्राम लोनिया कर्बल के कामठी विहार कॉलोनी के पीछे स्थित नाले के कोने से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर वाला नाला होते हुए चौखे जी के घर तक पुन: पश्चिम की ओर बोदरी नदी तक पुन: दक्षिण की ओर नदी होते हुए गुरैया रोड स्थित बोदरी नदी पुल तक।
दक्षिण:- गुरैया रोड स्थित बोदरी नदी पुल से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर नगर निगम वार्ड -49 की अंतिम सीमा तक।
पश्चिम:- ग्राम लोनिया की दक्षिणी पश्चिमी सीमा से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर ग्राम लोनिया की अंतिम उत्तरी पश्चिमी सीमा तक।
वार्ड . 42 मेजर अमित ठेंगे वार्ड
उत्तर :- कामठी बिहार कॉलोनी के पीछे नाला से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर एंडवास पब्लिक स्कूल गुलाबरा मेन रोड होते हुए महागौरी मंदिर होते हुए गली नम्बर-13 तक।
पूर्व- गुलाबरा मेन रोड़ होते हुए महागौरी मंदिर होते हुए गली नम्बर-13 से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर शक्ति नगर पार्क की गली पुन: पूर्व की ओर शक्ति नगर पार्क के बाजू तक पुन: शक्ति नगर पार्क के बाजू वाली गली से वार्ड नम्बर-40 की अंतिम सीमा तक।
दक्षिण:- वार्ड नम्बर 40 के अंतिम सीमा से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर समस्त आबादी क्षेत्र की सीमा को सम्मिलित करते हुए वार्ड नम्बर 41 से बोदरी नाला तक।
पश्चिम:- वार्ड नं. 41 स्थित बोदरी नाला की अंतिम सीमा से प्रांरभ होकर उत्तर की ओर नाला होते हुए कामठी बिहार स्थित नाला के कोने तक।
वार्ड. 43 महावीर वार्ड
उत्तर :- छिंदवाड़ा परासिया मार्ग स्थित फौजी साइकिल स्टोर्स से प्रारम्भ होकर पूर्व की ओर परासिया छिंदवाड़ा मार्ग स्थित अम्बेडकर तिराहा होते हुए जेल तिराहा इंदिरा प्रतिमा तक।
पूर्व- जेल तिराहा इंदिरा प्रतिमा से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर फव्वारा चौक स्थित निर्भय ज्वेलर्स की दुकान तक।
दक्षिण:- फव्वारा चौक स्थित निर्भय ज्वेलर्स की दुकान से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर विद्यासागर चौक से जवाहर शाला मार्ग से कलेक्ट्रेट मार्ग तक पुन: पूर्व की ओर नेशनल इलेक्ट्रिक रेफ्रीजरेशन के बाजू से पुन: पश्चिम की ओर जैन मंदिर के पीछे कपाले के मकान तक।
पश्चिम:- जैन मंदिर के पीछे कपाले के मकान से प्रारम्भ होकर उत्तर की ओर मधुकर ठेंगे के मकान के सामने से होते हुए दरियापुरकर के मकान से पुन: पूर्व की ओर लोमेश जैन के मकान तक पुन: उत्तर की ओर संतोष साहू के मकान से होकर पुन: पूर्व की ओर भोयर के मकान से गुलाबरा मेन रोड होते हुए पुन: उत्तर की ओर परासिया मार्ग स्थित फौजी साइकिल स्टोर्स तक।
वार्ड . 44 षष्ठी माता मंदिर वार्ड
उत्तर – मोहन नगर नई आबादी पुलिया सोनी के मकान से प्रांरभ होकर दक्षिण की ओर सराठे के मकान से पुन: पश्चिम की ओर रमेश सारवान के मकान से होते हुए पुन: दक्षिण की ओर प्रकाश माधवानी के मकान के सामने मार्ग पर लॉ कॉलेज के सामने से होते हुए आदिवासी छात्रावास तक से पुुन: पूर्व की ओर खजरी मार्ग पुन: दक्षिण की ओर अमित ठेंगे प्रतिमा तक।
पूर्व- अमित ठेंगे प्रतिमा से प्रांरभ होकर दक्षिण की ओर मुख्य मार्ग से माधवलाल पेट्रोल पम्प से होते हुए जेल तिराहा इंदिरा प्रतिमा तक।
दक्षिण:- जेल तिराहा इंदिरा प्रतिमा से बीएसएनएल ऑफिस से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर छिंदवाड़ा परासिया मार्ग होते हुए सत्कार लॉज कम्पाउंड एवं पंकज टाकिज क्षेत्र को शामिल करते हुए षष्ठी माता मंदिर होते हुए वर्मन का खेत सम्मिलित करते हुए पूजा प्लस के पास नाला तक।
पश्चिम:- पूजा प्लस के पास नाले से प्रांरभ होकर उत्तर की ओर नाला होते हुए मोहन नगर नई आबादी पुलिया सोनी के मकान तक।
वार्ड . 45 महर्षि वाल्मिकी वार्ड
उत्तर :- परासिया रोड़ पूजा लॉन स्थित मोया नाला से प्रांरभ होकर पूर्व की ओर फोैजी साइकिल स्टोर्स वाली गली तक़।
पूर्व- फौजी साइकिल स्टोर्स वाली गली से प्रांरभ होकर दक्षिण की ओर गुलाबरा मुख्य मार्ग होते गली न. 08 के मध्य से शक्ति नगर पार्क के सामने स्थित रोड तक।
दक्षिण:- शक्ति नगर पार्क के सामने स्थित रोड से प्रांरभ होकर पश्चिम की ओर गली नं0 13 दुर्गा मंदिर रोड पुन: उत्तर की ओर गली नं. 13 से होते हुए गुलाबरा मेन रोड पुन: गुलाबरा मेन रोड से पश्चिम की ओर एडवास पब्लिक स्कूल के पीछे से बोदरी नाला तक।
पश्चिम:- एडवास पब्लिक स्कूल के पीछे से बोदरी नाला से प्रांरभ होकर उत्तर की ओर नाला होते हुयें परासिया रोड स्थित पूजा लॉन स्थित मोया नाला तक।
वार्ड 46- संत झुलेलाल वार्ड
उत्तर :- परासिया रोड स्थित पोल फैक्ट्री से प्रारम्भ होकर पूर्व की ओर सर्किट हाउस रोड होते हुए टीबी सेनेटोरियम के पास स्थित रेलवे क्रॅासिंग तक।
पूर्व- एसएएफ रेलवे क्रॅासिंग होते हुए टी बी सेनेटोरियम रेलवे क्रॉसिंग से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर खजरी मार्ग होते हुए मानसरोवर कॉम्प्लैक्स के पीछे स्थित ट्रांसफार्मर के पास तक।
दक्षिण:- मानसरोवर कॉम्प्लैक्स के पीछे स्थित ट्रांसफार्मर के पास से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर कर्मचारी संघ कॉम्प्लैक्स स्थित घई की टाल तक।
पश्चिम:- कर्मचारी संघ कॉम्प्लैक्स स्थित घई की टाल से प्रारम्भ होकर उत्तर की ओर भूमि विकास बैंक को शामिल करते हुए लॉ कॉलेज मार्ग से अशोक माधवानी के मकान तक पुन: पूर्व की ओर मुकेश सारवान के मकान से सुरेश लोट के मकान तक पुन: उत्तर की ओर सीमेंट रोड होते हुए मोहन नगर नई आबादी पुलिया से पुन: पश्चिम की ओर नाला- नाला होते हुए परासिया मार्ग स्थित मोया नाला पुलिया तक पुन: उत्तर की ओर परासिया मार्ग होते हुए पोल फैक्ट्री तक।
वार्ड 47- पं. माखनलाल चतुर्वेदी वार्ड
उत्तर – ग्राम लोनिया करबल की पश्चिमी उत्तरी सीमा से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर नाला होते हुए। कृष्णा नगर के समीप नाला के कोने तक।
पूर्व – कृष्णा नगर के समीप स्थित नाले से प्रारम्भ होकर दक्षिण की ओर कृष्णा नगर सम्पूर्ण बस्ती को शामिल करते हुएद दक्षिण की ओर आइटीआइ वाली गली से सतपुडा क्लब के बाजू में मॉडल रोड क्रॉस करते हुए रेलवे क्रॉसिंग तक।
दक्षिण:- सतपुडा क्लब के सामने स्थित रेलवे क्रॉसिंग से प्रारंभ होकर रेलवे लाईन होते हुए माडल रोड क्रॉसिंग पुन: वृद्धाश्रम को जाने वाले मार्ग से प्रियदर्शिनी कॉलोनी स्थित वार्ड -01 की अंतिम पश्चिमी सीमा तक।
पश्चिम:- वार्ड -01 की अंतिम पश्चिम सीमा से उत्तर की ओर साहू मोहल्ला स्थित नाला होते हुए ग्राम लोनिया करबल की पश्चिमी उत्तरी सीमा तक।
वार्ड . 48 पंचवटी वार्ड
उत्तर :- परासिया रोड स्थित लोनिया करबल की अंतिम सीमा से प्रांरभ होकर पूर्व की ओर परासिया रोड होते हुए पूजा लॉन के पास स्थित मोया नाला तक।
पूर्व- पूजा लॉज के समीप स्थित नाले की पुलिया से पुन: दक्षिण की ओर कामठी बिहार कॉलोनी के पीछे स्थित नाले के कोने पर स्थित पुलिया तक।
दक्षिण:- कामठी बिहार कॉलोनी के पीछे स्थित नाले के कोने की पुलिया से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर सोनी मोहल्ला के सामने से माली मोहल्ला होते हुए लोनिया करबल ग्राम की परतला ग्राम स्थित अंतिम सीमा तक।
पश्चिम:- लोनिया करबल की परतला स्थित अंतिम सीमा से प्रारंभ होकर उत्तर की ओर परासिया रोड स्थित लोनिया की अंतिम सीमा मोया नाला तक।

वार्ड . 49 पं. जवाहरलाल नेहरू वार्ड
उत्तर:- ग्राम पोआमा की अंतिम पश्चिमी उत्तरी पश्चिमी सीमा से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर ग्राम पोआमा की उत्तरी सीमा से होते हुए ग्राम पोआमा की अंतिम उत्तरी पूर्वी सीमा तक।
पूर्व- ग्राम पोआमा की उत्तरी पूर्वी अंतिम सीमा से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर पोआमा ग्राम की पूर्वी सीमा होते हुए परासिया रोड तक पुन: पूर्व की ओर परासिया रोड होते हुए पुन: उत्तर की ओर रेल्वे लाइन तक पुन: पूर्व की ओर रेलवे लाइन होते हुए लोनिया बल ग्राम की सीमा तक पुन: दक्षिण की ओर पोआमा ग्राम की अंतिम पूर्वी सीमा होते हुए पोआमा ग्राम की अंतिम दक्षिण पूर्वी सीमा तक।
दक्षिण:- ग्राम पोआमा की अंतिम पूर्वी दक्षिणी सीमा से प्रारंभ होकर पश्चिम की ओर पोआमा ग्राम की अंतिम सीमा होते हुए पोआमा ग्राम की अंतिम दक्षिण पश्चिमी सीमा तक।
पश्चिम:- पोआमा ग्राम की अंतिम दक्षिण पश्चिमी से प्रारंभ होकर ग्राम पोआमा की पश्चिमी सीमा होते हुए पोआमा ग्राम की अंतिम उत्तरी पश्चिमी सीमा तक।

वार्ड -50 इंदिरा प्रियदर्षिनी वार्ड
उत्तर – ग्राम लोनिया करबल की अंतिम पश्चिमी उत्तरी सीमा स्थित रेलवे मार्ग से प्रारंभ होकर पूर्व की ओर चक्कर रोड स्थित लोनिया करबल पुन: उत्तर की ओर बोदरी नाला पुन: पूर्व की ओर प्रियदर्शिनी कॉलोनी रोड होते हुए टी.बी. सेन्टोरियम रेलवे क्रॉसिंग तक।
पूर्व- एसएएफ रेलवे क्रॉसिंग से प्रारंभ होकर दक्षिण की ओर माडल रोड होते हुए परासिया रोड राजाभोज प्रतिमा तक।
दक्षिण:- परासिया रोड स्थित राजाभोज प्रतिमा से प्रारम्भ होकर पश्चिम की ओर परासिया रोड होते हुए लोनिया करबल की अंतिम सीमा तक।
पश्चिम:- लोनिया करबल की अंतिम सीमा से प्रारम्भ होकर उत्तर की ओर सम्पूर्ण बस्ती को शामिल करते हुए ग्राम लोनिया करबल की अंतिम पश्चिमी उत्तरी सीमा स्थित रेलवे मार्ग तक।

ट्रेंडिंग वीडियो