scriptवेतन समझौता लागू कराने मांग | Demand for wage settlement | Patrika News

वेतन समझौता लागू कराने मांग

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 30, 2019 04:55:14 pm

Submitted by:

sunil lakhera

वेतन को लेकर विधायक से भी चर्चा

Demand for wage settlement

वेतन समझौता लागू कराने मांग

बोरगांव . विधायक निवास पर पीबीएम कामगार संघ 5180 के पदाधिकारियों ने वेतन समझौते के लेकर विधायक विजय चौरे से चर्चा की। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पी बी एम कंपनी प्रबंधन एवं पीबीएम कामगार संघ, संघर्ष कामगार संघ के मध्य लगभग 3 वर्षों से वेतन समझौता वार्ता के लिए लगभग 20 बैठक होने के पश्चात अपर श्रम आयुक्त इंदौर के साथ भी तीन बैठक हो चुकी हैं। ये बैठकें भी अलग-अलग कारणों के चलते स्थगित कर दी हैं जिससे वेतन समझौता पिछले तीन वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है। जिसकी सुनवाई श्रम कार्यालय इंदौर में चल रहा है, किंतु आज तक वेतन समझौता नहीं होने से कामगारों में असंतोष है। कामगारों को वर्तमान में महंगाई के दौर के हिसाब से वेतन नहीं दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी नियमों को ताक पर रखकर फैक्ट्री प्रबंधन कामगारों की मांगों को नजरअंदाज कर रहे हैं।
कामगार संघ के अध्यक्ष धनीराम विश्वकर्मा ने बताया कि विगत 3 वर्षों से वेतन समझौता लंबित होने से कामगारों को अपने परिवार का भरण पोषण करने में भारी कठिनाई हो रही है । इस समस्या को लेकर विधायक से संगठन के पदाधिकारियों ने श्रम आयुक्त से चर्चा कर कामगारों के हित न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर येमदे, धनीराम महामंत्री, संतराम सूर्यवंशी, संजय यादव, शेषराव जुनघरे, राम कुमार यादव, संतोष गिरी, अरविंद कडू, सुनील गिरी, दिलीप मीरासे आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो