scriptविधायक को सौंपा मांग पत्र | Demand letter handed over to MLA | Patrika News

विधायक को सौंपा मांग पत्र

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 23, 2019 11:42:28 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

विधायक ने ध्यान पूर्वक सभी मांगें सुनीं और मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया

survey for needy of government plans and projects in UP

survey for needy of government plans and projects in UP

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ ने की दीपक सक्सेना से मुलाकात
छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ ने बुधवार को विधायक दीपक सक्सेना का स्वागत कर अभिनंदन पत्र भेंट किया। इसी मौके पर चर्चा के दौरान अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी मांगों के निराकरण के निवेदन के साथ एक आवेदन भी सौंपा और उन पर सरकार से जल्द निर्णय कराने की बात रखी।
जिला शाखा अध्यक्ष आरएल ठाकरे ने बताया कि मुख्य रूप से छह बिंदुओं पर विधायक का ध्यान आकर्षित कराया गया। इसमें सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों का उपचार से सम्बंधित रजिस्ट्रेशन करने, इसे तकनीकी पद घोषित करने तथा इसी के तहत वेतनमान देने, यात्रा देयक 300 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए करने, सप्ताह में एक दिन अवकाश देने, जिनके पास अतिरिक्त प्रभार है, उन्हें अलग से 10 हजार रुपया भत्ता देने, पदोन्नति का लाभ देने और इस कार्य के लिए प्रशिक्षण और डिप्लोमा ले चुके विद्यार्थियों को विभाग में रिक्त 2000 पदों पर नियुक्ति देना प्रमुख है। ठाकरे ने बताया कि विधायक ने ध्यान पूर्वक सभी मांगें सुनीं और मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान आरपी देशमख, एसपी पवार, चंद्रशेखर दुबे, कांति मर्सकोले, श्वेता श्रीवास्तव, दीक्षा मेश्राम, ताम्रेश्वर परतेती, डीके नेमा, विजय नेमा, एसआर बरडे, एसएलकोरी, घनश्याम मोहोर, पीआर नारेकर, एमपी द्विवेदी, बसंत बेलवंशी, जेके उइके, ब्रजलाल रामटेके, अरविंद चरपे, रोहीदास, हेमंत सिंह आदि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो