scriptघोषणा-पत्र को समयावधि में पूरा करने सीएम से लगाई गुहार | Demand to free the executive from political interference | Patrika News

घोषणा-पत्र को समयावधि में पूरा करने सीएम से लगाई गुहार

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 11, 2019 12:21:12 pm

कार्यपालिका को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त करने की मांग

Kamal Nath

Kamal Nath

घोषणा-पत्र को समयावधि में पूरा करने सीएम से लगाई गुहार
छिंदवाड़ा. वरिष्ठ नागरिक मंच सीएम कमलनाथ से गुहार लगाई है कि वे वचन पत्र में की गई घोषणाओं को समयावधि में पूरा करें। मंच के के संस्थापक, संरक्षक एवं पेंशनर समाज के प्रांतीय सचिव पं. जयशंकर शुक्ल एवं अध्यक्ष हरनामसिंह भट्टी ने विधान परिषद के गठन पर पुनर्विचार करने का सुझाव दिया है तथा प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त करने बनाने के उद्देश्य से पूर्व की भांति कार्यपालिका को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त करने तथा शासकीय सेवाओं में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी अपने बच्चों को शासकीय स्कूलों में पढ़ाएं एवं प्री-नर्सरी, नर्सरी, केजी वन, केजी टू में एडमिशन बंद होकर पूर्व की तरह पांच वर्ष की आयु में ही बच्चे को स्कूल भेजने के आदेश जारी करने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि अनुकंपा नियुक्ति में समयावधि तथा शिक्षा विभाग में प्रशिक्षित होने की अनिवार्यता के बंधन को समाप्त किया जाए। वचन-पत्र के अनुसार क्रमोन्नति का प्रावधान करने तथा पेंशनर्स को केंद्र के समान महंगाई राहत देने का आदेश जारी करने की भी मांग रखी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो