scriptपुलिया के लिए किया नदी में प्रदर्शन | Demonstration in the river for the culvert | Patrika News

पुलिया के लिए किया नदी में प्रदर्शन

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 20, 2021 11:13:07 am

Submitted by:

Rahul sharma

सर्पा नदी पर पुलिया निर्माण की मांग के लिए ग्रामीणों ने रविवार को नदी के बीच जा कर प्रदर्शन किया। गांव वाले लगातार यहां पुलिया निर्माण की मांग कर रहे है। पुलिया नहीं होने से नदी में बाढ़ के दौरान गांव वालों का आना जाना मुश्किल हो जाता है।

river.jpg
छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना. सर्पा नदी पर पुलिया निर्माण की मांग के लिए ग्रामीणों ने अनूठा प्रदर्शन किया। रविवार को ग्रामीणों ने नदी के बीच जा प्रदर्शन किया। गांव वाले लगातार यहां पुलिया निर्माण की मांग कर रहे है। पुलिया नहीं होने से नदी में बाढ़ के दौरान गांव वालों का आना जाना मुश्किल हो जाता है। पिछले दिनों कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गांव वालों ने बताया था कि पुलिया के अभाव में रायबासा, बुचनखापा सहित नांदनवाड़ी क्षेत्र के लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। रायबासा व बुचनखापा के अधिकांश किसानों के खेत नदी के दूसरी तरफ है। नदी में पानी अधिक आने पर किसान खेतों में नहीं जा पाते। बुचनखापा और भाजीपानी के ग्रामीणों को बाजार व अन्य कामों के लिए नदी पार करनी पड़ती है। गांव के रोशन पांसे, सुनिल पराडक़र, रोशन पाटील, साहेबलाल चौधरी, रवि गायकवाड़, आयुश देशमुख, विजय सलामे, तुलसीराम बारस्कर ने बताया कि नदी पर पुलिया नहीं होने से दोनों गांवों के पालक बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते है। नदी पार करने के दौरान हादसे की आशंका रहती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो