scriptडेंगू का खतरा, कीटनाशक छिडकाव से लगेगा अंकुश | Dengue threat, pesticide spraying will curb | Patrika News

डेंगू का खतरा, कीटनाशक छिडकाव से लगेगा अंकुश

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 02, 2021 12:11:43 pm

Submitted by:

Rahul sharma

ग्राम पंचायत पारडसिंगा द्वारा डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिए गांव में कीटनाशक का छिडक़ाव किया जा रहा है। बारिश का मौसम शुरू होते ही डेंगू मच्छर पनप रहे हैं । डेंगू के मरीज भी मिल रहे हैं ।

 डेंगू का मंडराने लगा खतरा

डेंगू का मंडराने लगा खतरा

छिन्दवाड़ा/पारडसिंगा. ग्राम पंचायत पारडसिंगा द्वारा डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिए गांव में कीटनाशक का छिडक़ाव किया जा रहा है। बारिश का मौसम शुरू होते ही डेंगू मच्छर पनप रहे हैं । डेंगू के मरीज भी मिल रहे हैं । इसे देखते हुए ग्राम पंचायत हर मोहल्ले में कीटनाशक छिडक़ाव करा रही है। ग्राम प्रधान अर्चना नत्थूजी भुजाडे ने बताया कि हर वार्ड में कीटनाशक का छिडक़ाव किया जा रहा हंै । लोगों को बताया जा रहा है कि अपने घर के आसपास पानी जमा नहीं होने दें । घर व आसपास की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें । गाजरघास से बढ़ रहे मच्छर : ग्राम पंचायत गोरेघाट के अंतर्गत जैतपुर खुर्द शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन के सामने गाजरघास एंव गंदगी व्याप्त है। स्कूल खोले के जाने के बाद शिक्षकों द्वारा भवन के सामने सफाई को लेकर ध्यान नही दिया जा रहा है। बारिश में मच्छर जनित बीमारियों की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने स्कूल के सामने से सफाई व गाजर घास को हटाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो