scriptउपसंचालक कृषि ने किया दुर्व्यवहार, किसानों में आक्रोश | Deputy Director Agriculture misbehave | Patrika News

उपसंचालक कृषि ने किया दुर्व्यवहार, किसानों में आक्रोश

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 09, 2018 05:33:31 pm

Submitted by:

sanjay daldale

उप संचालक कृषि विपरण बोर्ड आंचलिक कार्यालय जबलपुर के व्यवहार से मंडी प्रांगण में मौजूद किसान एवं व्यापारी सहित अन्य काफी नाराज दिखाई दिए I

Deputy Director Agriculture

किसान एवं व्यापारी सहित अन्य काफी नाराज

अमरवाड़ा. कृषि उपज मंडी अमरवाड़ा में सोमवार किसानों का अनाज की बोली चल रही थी इस दौरान उप संचालक राज्य कृषि विपरण बोर्ड आंचलिक कार्यालय जबलपुर नागेश कुमार सिंह अचानक आ पहुंचे। उनके व्यवहार से मंडी प्रांगण में मौजूद किसान एवं व्यापारी सहित अन्य काफी नाराज दिखाई दिए। बताया जाता है कि उपसंचालक सभी से दुर्व्यवहार कर अपमानित कर रहे थे। इस मीडिया कर्मी भी पहुंचे तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। वहीं मंडी शेड पर मंडी अध्यक्ष भी खड़े थे उनके साथ भी दुव्र्यवहार कर अपमानित किया गया। मंडी अध्यक्ष ने इसकी जानकारी तत्काल मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, मंडी बोर्ड सिक्योरिटी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निरीक्षक को मोबाइल पर दी। डीएस के इस दुव्र्यवहार पर किसानों ने १२ जनवरी को मंडी बंद कर आंदोलन करने का मन बनाया है।
अमरवाड़ा के कृषक अपनी भावंतर की राशि को मुख्यमंत्री ने 2 दिन पहले खातों में पहुंचाई गई उसके बारे में पूछना चाहा तो दिया इसने कृषकों को दुत्कार दीया ज्ञततपेी कौन है मांग की है कि ऐसे अभद्र व्यवहार करने वाले डी एस नागेश सिंह पर तत्काल महाकौशल संभाग से हटाए और कारवाई कर स्थानांतरित करने की मांग की जा रही है अन्यथा 12 जनवरी को मंडी बंद कर दिए नागेश का पुतला जलाकर किसानों द्वारा आंदोलन किया जाएगा
ऑनलाइन परीक्षा का किया विरोध
परासिया. आईटीआई विद्यार्थियों ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सुनीता खंडायत को ज्ञापन सौंपकर आईटीआई में ऑनलाइन परीक्षा तथा माइनस मार्किं पद्धति को बंद करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि देश में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास पर ी जोर दिया जा रहा है लेकिन शासन की तकनीकी शिक्षा के प्रति उदासीनता से प्रदेश के आइटीआई छात्र अन्य राज्यों के छात्रों की तुलना में पिछड़ रहे हैं। मोहम्मद जिब्राइल हर्षित सोनी, अब्दुल सदाकत, पुष्पराज साहू संदीप वर्मा अंकित, सुमरलाल इवनाती ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली सिर्फ मध्य प्रदेश में लागू है। जिसे खत्म किया जाना चाहिए यह पद्धति बीई एवं पॉलिटेक्निक में भी नहीं है। इसी तरह माइनस मार्किंग के कारण परीक्षा परिणाम में गिरावट आई है इसके अलावा आईटीआई छात्रों से फ ीस अधिक ली जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो