scriptकम टीकाकरण पर उपसंचालक ने जताई नाराजगी | Deputy director expressed displeasure over low vaccination | Patrika News

कम टीकाकरण पर उपसंचालक ने जताई नाराजगी

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 03, 2021 12:19:08 pm

Submitted by:

Rahul sharma

टीकाकरण में पिछड़ रहे पांढुर्ना ब्लॉक की समीक्षा करने के लिए उपसंचालक डॉ. देवेन्द्र शालवार सोमवार को पांढुर्ना स्वास्थ्य विभाग पहुंचे । लक्ष्य में पिछडऩे को लेकर कर्मचारियों को फ टकार भी सुननी पड़ी।

corona vaccination

corona vaccination

छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना. टीकाकरण में पिछड़ रहे पांढुर्ना ब्लॉक की समीक्षा करने के लिए जबलपुर से उपसंचालक डॉ. देवेन्द्र शालवार सोमवार को पांढुर्ना स्वास्थ्य विभाग पहुंचे । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एएनएम व सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। लक्ष्य में पिछडऩे को लेकर कर्मचारियों को फ टकार भी सुननी पड़ी। उपसंचालक ने शत प्रतिशत शिशुओं के टीकाकरण के लिए विशेष सत्र आयोजित करने के निदेश दिए। जन्म से लेकर 9 माह तक के सभी टीकों को लगाने के लिए कहा। बैठक में डॉ. एस के उपाध्याय संभागीय आरएमएनसीएच , निहार कुमार दिवान आरएमएनसीएच,टीकाकरण अधिकारी एल एन साहु,मैत्रेये जिला वैक्सीन प्रभारी , जिला समन्वयक सुधीर सिंह ,बीएमओ डॉ. नरेश गोन्नाडे, कार्यक्रम अधिकारी एच आर कुमरे व स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे। बताया गया कि पांढुर्ना ब्लॉक में जन्म दर में कमी से टीकाकरण का लक्ष्य 50 प्रतिशत दर्ज हुआ है। इसलिए उपस्वास्थ्य केन्द्र लेंढोरी, काराघाटा कामठी, कौड़ीया , जाटलापुर और हिवरासेनडवार की एएनएम व सुपरवाइजर को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो