scriptDevelopment: हर गांव में बनना है मोक्षधाम, जहां नहीं बना वहां जल्द शुरु होगा कार्य, पढ़ें पूरी खबर | Development: Mokshadham will be built in every village | Patrika News

Development: हर गांव में बनना है मोक्षधाम, जहां नहीं बना वहां जल्द शुरु होगा कार्य, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 05, 2020 12:29:39 pm

Submitted by:

ashish mishra

कलेक्टर ने लक्ष्य पूर्ति व प्रगति की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Development: हर गांव में बनना है मोक्षधाम, जहां नहीं बना वहां जल्द शुरु होगा कार्य, पढ़ें पूरी खबर

Development: हर गांव में बनना है मोक्षधाम, जहां नहीं बना वहां जल्द शुरु होगा कार्य, पढ़ें पूरी खबर


छिंदवाड़ा. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभाग के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति व प्रगति की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके गुप्ता, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें, जल जीवन मिशन की टेक्निकल इंजीनियर नीलू चौबितकर व मनरेगा के जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जबकि जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मनरेगा योजना के अंतर्गत स्वीकृत पुराने अपूर्ण निर्माण कार्यों को गति के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह के अंत तक अधिकांश कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित की जाए। जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनकी गुणवत्ता का भी मौका भ्रमण कर अनिवार्य रूप से आंकलन किया जाए। कहीं कमी नजर आए, तो उसे तत्काल दुरुस्त कराएं। नए कामों में भी मस्टर जारी कर काम शुरू करें और लेबर नियोजन की संख्या बढ़ाएं। आवश्यकता के अनुरूप सभी ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क सडक़ों और सीसी सडक़ों का निर्माण मनरेगा कन्वर्जेंस से कराया जाए। हर ग्राम में भूमि की उपलब्धता के अनुरूप खेल मैदान का निर्माण सुनिश्चित करें। इसी तरह हर ग्राम में एक मोक्षधाम अनिवार्य रूप से बनाया जाना है, जहां नहीं बने हैं, वहां भूमि उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए बनाना प्रारंभ करें। मोक्षधाम के निर्माण के दौरान पहुंच मार्ग, पेयजलए फेंसिंग आदि की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से कराई जाए। उन्होंने कुओं और तालाबों के निर्माण को प्रोत्साहित करते हुए प्रगतिरत सभी कार्य एक माह के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कुछ विकासखंडों में मेढ़ बंधान निर्माण कार्य में अच्छी प्रगति आयी है, शेष विकासखंड भी प्रयास करें। नदी पुनर्जीवन के अन्तर्गत परासिया, जामई और मोहखेड़ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विभिन्न संरचनाओं के निर्माण पर विशेष ध्यान दें। स्टंैडर्ड कंटूर ट्रेंच, लूज बोल्डर चेक, पौधरोपण, पर्कोलेशन पिट, परकोलेशन तालाब, डगवैल रिचार्ज संरचना, रिचार्ज वेल, डाइक, गेटविहीन चेक डैम आदि के निर्माण कार्य लक्ष्य के अनुसार गति के साथ पूर्ण कराएं। उन्होंने मनरेगा अभिसरण से निर्माणाधीन प्रगतिरत सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों का कार्य एक माह के अंदर शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अमरवाडा, बिछुआ, तामिया और चौरई जनपदों द्वारा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति पर मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने पीएम आवास के सभी निर्माणधीन कार्य दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, मनरेगा जियो टैगिंग, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, वाटरशेड विकास, अतिवृष्टि, बाढ़ के कारण पूर्णत: क्षतिग्रस्त मकानों के हितग्राहियों के शेड निर्माण आदि कार्यों की भी विकासखण्डवार समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो