खनिज मद, सुदुर ग्राम पहुंच मार्ग, खेत पहुंच मार्ग एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परियोजना के तहत किए जाने वाले कार्य नहीं हो रहे हैं। विधायकों ने कलेक्टर को सौंपे अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पिछले कुछ समय से सभी विधायक परियोजनाओं के तहत होने वाले कार्यों की स्वीकृति प्रदान किए जाने की मांग कर रहे हैं। हर बार इसी बात का उल्लेख किया जाता है कि जिले के प्रभारी मंत्री का जब तक अनुमोदन नहीं होगा, तब तक कुछ नहीं हो पाएगा। ऐसी स्थिति में सभी जनप्रतिनिधियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायकगण ने आरोप लगाया कि प्रभारी मंत्री कमल पटेल के पास छिंदवाड़ा जिले के लिए समय नहीं है ना ही जिले के विकास में उनकी कोई रूचि है। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक, अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, चौरई विधायक चौधरी सुजीत मेर सिंह एवं पांढुर्ना विधायक निलेश उइके उपस्थित थे।
राजीव भवन में होंगे रोजगार के लिए साक्षात्कार
छिंदवाड़ा. स्थानीय राजीव भवन में रोजगार के लिए 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे से साक्षात्कार लिए जाएंगे। चयनित अभ्यार्थी को एचसीएल एवं माइक्रो ब्लाङ्क्षगग कम्पनी कू एप के लिए रोजगार दिया जावेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से कैम्पस आयोजित किया जा रहा है।
जिला कांग्रेस कौशल विकास समन्वयक आतिश ठाकरे ने बताया कि 12 वीं एवं स्नातक पास छात्र-छात्राओं के लिए कू एप एवं एचसीएल में नौकरी के लिए साक्षात्कार राजीव भवन में आयोजित किए जाएंगे। पंजीयन अथवा अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी राजीव भवन में सम्पर्क कर सकते हैं। एचसीएल के टेक बी कार्यक्रम के लिए कक्षा बारहवीं गणित विषय से 60 प्रतिशत अंकों के साथ वर्ष 2021 अथवा 2022 में उत्तीर्ण विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। पंजीकृत विद्यार्थियों को कमलनाथ एवं नकुलनाथ के प्रयासों से 1 सप्ताह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि अधिक विद्यार्थी चयनित हो सके। परीक्षा में चयनित विद्यार्थी को एचसीएल में नौकरी एवं बिट्स पिलानी, एमिटी अथवा शास्त्रा विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करवाई जाएगी। कू एप्प में बिजनेस डवलपमेंट एसोसिएट पद के लिए किसी भी विषय से स्नातक, उत्तीर्ण होना जरूरी होगा। इसके लिए इंटरव्यू के बाद एचआर इंटरव्यू के बाद चयन होगा।