छिंदवाड़ा

धम्म ध्वजारोहण, भिक्षु संघ को चीवर दान

बौद्ध विहार सौंसर में रविवार को भदंत सारीपुत्र थेरो, भंते सुमंगल महास्थवीर, भंते मोगलायन, भदंत मेधनकर, भदंत कुमार कश्यप, भंते नागानंद नागपुर की उपस्थिति में वर्षावास समापन समारोह सम्पन्न हुआ। सुबह 9 बजे भिक्षुसंघ ने धम्म ध्वजारोहण कर तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष अभिवादन कर सामूहिक वंदना ली । सुबह 10 बजे बौद्ध विहार से धम्मकलश व चीवर के साथ डॉ अंबेडकर प्रतिमा तक धम्मरैली निकाली गई।

छिंदवाड़ाNov 14, 2022 / 11:05 pm

Rahul sharma

Dhamma Flag Hoisting, Donation of Chivar to Bhikshu Sangh

छिन्दवाड़ा/सौंसर. बौद्ध विहार सौंसर में रविवार को भदंत सारीपुत्र थेरो, भंते सुमंगल महास्थवीर, भंते मोगलायन, भदंत मेधनकर, भदंत कुमार कश्यप, भंते नागानंद नागपुर की उपस्थिति में वर्षावास समापन समारोह सम्पन्न हुआ। सुबह 9 बजे भिक्षुसंघ ने धम्म ध्वजारोहण कर तथागत बुद्ध व डॉ बाबासाहेब अम्बेडकरजी की प्रतिमा के समक्ष अभिवादन कर सामूहिक बुद्ध वंदना ली गई। सुबह 10 बजे बौद्ध विहार से धम्मकलश व चीवर के साथ डॉ अंबेडकर प्रतिमा तक धम्मरैली निकाली गई। समता सैनिक दल की मौजूदगी में जयभीम सलामी हुई। वापस आने पर बौद्ध विहार के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उदघाटन किया गया। भिक्षु संघ को भोजनदान कराया । भिक्षुसंघ ने सुत्तपठन कराया गया।भिक्षु संघ ने धम्मदेशना में तथागत बुद्ध के विचारों से अवगत कराया व बौद्ध धम्म के मानवता परक संदेश बताए। कार्यक्रम में रमण बागडे,रामकृष्णा गजभिए,लंकेश सहारे ने भिक्षुसंघ को चीवर दान किया।पद्माकर गजभिये ने बेडशीट , बाबारावजी चारे,रमेश कांबले, अनिरुद्ध दुफारे,अशोक डोंगरे, हीरामन सोमकुंवर,अरुण चवरे के साथ रमाबाई आम्बेडकर महिला मंडल द्वारा भिक्षुसंघ को धम्मदान दिया। संचालन भारतीय बौद्ध महासभा के महासचिव प्रवीण ठवरे व सचिव रमेश रंगारे ने किया। आभार सुरेश दुफारे ने किया।वर्षावास समापन समारोह रमाबाई आम्बेडकर महिला मंडल, भारतीय बौद्ध महासभा, समता सैनिक दल, डॉ आम्बेडकर नवयुवक मंडल सौंसर के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एस आर शेंडे, डॉ विजयश्री बागडे, डॉ वाय एल ठवरे, एस एम ठवरे, विजय शेंडे, शेषराव बागडे, दामोदर सहारे, राजेन्द्र गजभिए,दद्दू सोमकुंवर,अक्षय सोमकुंवर,नितिन बागड़े,विनीत शेंडे,मयूर दुफारे, आदित्य दुफारे सहित बडी संख्या में बौद्ध अनुयायी मौजूद थे। सामूहिक भोजनदान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Home / Chhindwara / धम्म ध्वजारोहण, भिक्षु संघ को चीवर दान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.