छिंदवाड़ा

अष्टान्हिका पर्व पर हुआ सिद्धचक्र मण्डल विधान

श्री आदिनाथ जिनालय में मुमुक्षु मण्डल एवं जैन युवा फेडरेशन ने की धर्माराधना

छिंदवाड़ाMar 22, 2019 / 06:47 pm

Rajendra Sharma

Dharm Aradhana in Adinath Jinalaya

छिंदवाड़ा . सकल जैन समाज के साथ श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के जिन शासन सेवक श्रावक – श्राविकाओं ने फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा तक विविध अनुष्ठानों के साथ आठ दिनों तक अष्टान्हिका महापर्व की मंगलमय धर्माराधना कर आत्म साधना की।
श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान हुआ

मंगलमय प्रसंग पर बड़ी संख्या में श्रावक – श्राविकाओं ने अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में श्री देव-शास्त्र-गुरु भगवन्तों की सामूहिक पूजन कर श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान के माध्यम से सिद्ध परमेष्ठी भगवन्तो का गुणगान कर महाअर्घ एवं शांति पाठ के साथ महोत्सव की पूर्णता की जिसे सफल बनाने में मण्डल एवं फेडरेशन के पं.ऋषभ शास्त्री, दीपकराज जैन, वर्धमान जैन, सचिन जैन, विवेक जैन, विशाल शास्त्री एवं आशीष कौशल के साथ सभी सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
मंगलमय प्रवचनों का मिला लाभ

महोत्सव के दौरान सकल स्वाध्याय प्रेमी समाज को आठ दिनों तक स्वाध्याय भवन गोल गंज में बाल ब्रह्मचारी पं.महेन्द्रजी शास्त्री अमायन, ब्रह्मचारणी डॉ.आरती बहन, पं.अशोक वैभव, पं.चिरंजन जैन एवं पं.विमलकुमार जैन के मंगल प्रवचनों के साथ धार्मिक गोष्ठी का विशेष लाभ प्राप्त हुआ।
अष्टान्हिका महापर्व पर मंगल विधान के साथ साधर्मी वात्सल्य कराया गया जिसे कराने का सौभाग्य मण्डल एवं फेडरेशन के महेंद्रकुमार सुधीर जैन पारसमणी परिवार,अशोककुमार ज्ञाता जैन वैभव परिवार, अनिलकुमार अमित जैन रंगमहल परिवार,जिनेन्द्रकुमार शैलेन्द्र जैन पायल वाला परिवार, संजीव सिंघई सत्कार परिवार, अरुणकुमार श्रेय पाटनी, सुधीरकुमार गुल्लु पाटनी परिवार, पुष्पा सतीष जैन, सीमा रविन्द्र जैन, शैला शैलेन्द्र जैन, शकुन कमल सिंघई परिवार को मिला जिनकी सभी ने अनुमोदना की।
द्रोणगिरी एवं पोन्नूर हिल जाएंगे जैन बन्धु

फेडरेशन के प्रान्तीय मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया कि श्रीसिद्ध क्षैत्र द्रोणगिरि में जैन दर्शन के प्रकांड विद्वान बाल ब्रह्मचारी पण्डितश्री रविंद्रजी जैन आत्मन बड़े पण्डितजी अमायन वालों की धर्मिक ज्ञान गोष्ठी का भव्य आयोजन 24 मार्च से 29 मार्च तक एवं आचार्य कुंदकुंददेव की जन्म स्थली पोन्नूरहिल मद्रास में 26 से 31 मार्च तक शिक्षण शिविर का राष्ट्रीय आयोजन रखा गया हैं जिसमें धर्म नगरी छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश एवं देश से बड़ी संख्या में साधर्मी हिस्सा लेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.