छिंदवाड़ाPublished: Feb 28, 2023 12:33:34 am
Sanjay Kumar Dandale
कोल ब्लाक में कार्यरत कामगारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर इंटक ने सोमवार को धरना -प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
छिंदवाड़ा/परासिया. कोल ब्लाक में कार्यरत कामगारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर इंटक ने सोमवार को धरना -प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। विधायक व इंटक अध्यक्ष सोहनलाल वाल्मीकि के नेतृत्व में सियालघोघरी माइन के कामगारों के साथ सामूहिक रूप से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। क्षेत्रीय आयुक्त कोयला खान भविष्य निधि कार्यालय दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया।
रीजनल कार्यालय मंत्री दीनानाथ यादव ने बताया कि सियालघोघरी (कोल ब्लॉक) मोआरी माइन से 10 वर्षों से कोयला उत्पादन किया जा रहा है। जिसमेंभूमि अधिग्रहण के एवज में कार्यरत कामगार पीएपी, आरसीसीपीएल, टेक्नोब्लॉस्ट माईनिंग कॉरपोरेशन, कंपनियों में कार्यरत हंै।
ठेकेदारी कामगार एवं सुरक्षाकर्मी की कुल संख्या लगभग एक हजार है। जिनके सामाजिक सुरक्षा, भविष्य निधि खाता आवंटन, भविष्यनिधि अंशदान कटौती का सम्पूर्ण विवरण एवं प्रत्येक कामगारों की पासबुक में भविष्यनिधि अंशदान प्रविष्टि एवं नामिनेशन के संबंध में इंटक संगठन की ओर से हड़ताल का नोटिस दिया गया था। सहायक श्रमायुक्त (केन्द्रीय) छिन्दवाड़ा एवं भोपाल के समक्ष त्रिपक्षीय समझौता हुआ था। लगातार पत्राचार उपरांत भी पालना नहीं की जा रही। आंदोलन के दौरान इंटक नेता मनोज तिवारी, साबिर खान, अलाउददीन खान सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।