scriptमामा ने भांजी की कराई थी शादी या बेचा था? | Did the maternal uncle marry or sell niece? | Patrika News

मामा ने भांजी की कराई थी शादी या बेचा था?

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 19, 2020 05:15:56 pm

युवती को भेजने से ससुराल वालों ने इनकार करते हुए कहा कि हमने लडक़ी के बदले उसके मामा को नगद रुपए दिए हैं।

Dowry

Dowry

छिंदवाड़ा/चौरई/ परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को दिलचस्प मामला सामने आया चौरई के समीप ग्रेटिया निवासी रंजीता उइके अपनी नानी के पास ग्राम कौआखेड़ा में रहती थी युवती और उसकी मां ने बताया कि उसके मामा पोहप उइके ने सरकारी नौकरी वाले से शादी करने प्रलोभन देकर उसकी शादी इटारसी निवासी मुन्नालाल गोंड से करा दी जो बेरोजगार है। शादी में दो मामा और अन्य रिश्तेदारों को नहीं बुलाया गया। शादी के बाद युवती एक बार पति के साथ ग्रेटिया आई और उसके बाद वह नहीं लौटी। परिवार वालों ने बताया कि युवती की मां, नानी, छोटे मामा और अन्य लोग जब उसे लाने इटारसी पहुंचे तो युवती की हालत बहुत गंभीर थी गर्भावस्था में उसके साथ मारपीट भी की गई थी। उसे भेजने से ससुराल वालों ने इनकार करते हुए कहा कि हमने लडक़ी के बदले उसके मामा को नगद रुपए दिए हैं।
काफी बहस के बाद स्थानीय पुलिस की मदद के बाद परिजन युवती को ले आये और उसका इलाज कराया उसके बाद उसने बालिका को जन्म दिया है। युवती ने कहा कि उसे ससुराल में सिर्फ पति का नाम ही मालूम है। बाकी सदस्यों को वह नहीं जानती। नानी ने कहा कि जिस दिन से युवती आई है उसका मामा पोहप गायब हो गया है। शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलरों ने चर्चा के बाद मामला गंभीर और पैसों के लेनदेन से जुड़ा होने के चलते युवती के परिजनों को चांद पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है। इस मामा ने आखिर भांजी की शादी के बाद लाखों का लेनदेन क्यों किया ये भी जांच का विषय है फिलहाल मामले का खुलासा जांच और अगली सुनवाई के बाद हो सकेगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो