scriptस्तनपान के साथ सही समय पर दें आहार | Diet at the right time with breastfeeding | Patrika News

स्तनपान के साथ सही समय पर दें आहार

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 26, 2019 11:29:33 pm

Submitted by:

arun garhewal

राष्ट्रीय पोषण माह अभियान

स्तनपान के साथ सही समय पर दें आहार

स्तनपान के साथ सही समय पर दें आहार

छिंदवाड़ा. लोधीखेड़ा/पारडसिंगा. राष्ट्रीय पोषण माह अभियान में महिलाओं, बच्चों को पोषित करने से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। जागरुकता कार्यक्रम महिला बाल विकास विभाग स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरुकता लाना गर्भावस्था जांच एवं पोषण देखभाल, स्तनपान एवं केवल स्तनपान, सही समय पर आहार एवं इसकी निरंतरता आदि के विषय में प्रचार-प्रसार लोगों के बीच जाकर किया जा रहा है। इस दौरान स्तनपान के महत्व, संस्थागत प्रसव बच्चों के जन्म से पूर्व देखभाल, एनीमिया और बच्चे की वृद्धि की निगरानी जैसी थीमों पर आधारित कार्यक्रम हो रहे हैंद्यआंगनवाड़ी में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम हो रहे हैद्यइसी क्रम में आंगनवाड़ी में पर्यवेक्षक सुनीता युवनाती, कन्या स्कूल की तारा धुर्वे, शिक्षक प्रशांत भुजाड़े , एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता, छाया निकुरे, ज्योति हेडाऊ, सविता घाटोडे, आरती कोचे, वर्षा मोरे, ज्योति नरड, बेबी ढोबले, एवं समस्त कार्यकर्ता व सहायिकाओ सहित नन्हे मुन्ने बच्चों, किशोरी बालिका एवं नगर की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

मनाया पोषण आहार सप्ताह
महलपुर. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पंवार ने बताया कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आंगनबाड़ी में बुलाकर उन्हें पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें समझाया गया कि गर्भवती महिलाओं को किस तरह से हरी सब्जी एवं किस प्रकार की पोषण आहार लेना चाहिए। जन्म से लेकर 6 माह तक शिशु को मां के दूध का स्तनपान ही कराना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान ग्राम की महिलाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता शामिल रही।

पोषण आहार मंगल दिवस मनाया : बिछुआ नगर के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक एक में बुधवार को पोषण आहार माह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें अंतर्गत छात्रों को सन्तुलित आहार की जानकारी दी गई । छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन भोजन में विटामिन सी, वशा युक्त भोजन, दाल, हरी, सब्जियां गुड़, चना मुंनगा आदि में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में विस्तृत जानकरी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगीत मालवीय, उषा कुरोठे , सकुन मालवीय , पम्मी , गीता सहित महिलायें, उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो