छिंदवाड़ा

एक ही काम के वसूल रहे अलग-अलग राशि

एक हैक्टेयर जमीन में 6 खसरा नम्बर हो तो उससे पहले 75 रुपए लिए जाते थे, लेकिन अब 155 रुपए लिए जा रहे हैं।

छिंदवाड़ाJan 03, 2018 / 05:02 pm

sanjay daldale

लोक सेवा केन्द्र

पंाढुर्ना. सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए किसानों को बार-बार लोक सेवा केन्द्र खसरा किश्तबंदी की नकल निकालनी पड़ती है। लोक सेवा केन्द्र को गरीबों का काम तय समय सीमा में हो इसलिए शुरू किया गया है, लेकिन अपना उद्देश्य भुलाकर लोक सेवा केंद्र गरीब किसानों को लूट रही है। हर दूसरे दिन इस तरह की शिकायतें मिल रही है। अधिकारियों के पास शिकायत करने के बाद भी लोक सेवा केन्द्र पर पदस्थ कर्मचारियों पर कोई गंभीर कार्रवाई नहीं हो पा रहे हैं। जिससे किसान और गरीब जहां लूटना नहीं चाहिए। वहीं पर अफसरशाही का शिकार हो रहा है। कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरनामसिंह सेंगर ने खुलेआम हो रही लूट के विरुद्ध शिकायत की है। हरनामसिंह सेंगर ने बताया कि एक किसान के पास एक हैक्टेयर जमीन में 6 खसरा नम्बर हो तो उससे पहले 75 रुपए लिए जाते थे, लेकिन अब 155 रुपए लिए जा रहे हैं। इसकी शिकायत भी एसडीएम से की गई है।


एक ही किसान से अलग-अलग राशि
किसान और कांग्रेस नेता हरनाम सिंह सेंगर ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने खसरा किश्त बंदी की प्रतिलिपि के लिए लोक सेवा केन्द्र में आवेदन दिया था, जिसके बदले केन्द्र ने उनसे 75 रुपए लिए थे। बीते माह 28 दिसंबर को उन्होंने फिर एक बार इसी खसरा किश्तबंदी के लिए आवेदन दिया परंतु इस बार उनसे 155 रुपए लिए गए। इसकी शिकायत भी एसडीएम से की गई है।


इससे पहले भी हो चुकी है शिकायतें
दो वर्ष पहले भी तेजस सुरजुसे ने यह मामला उठाया था जिसमें खसरा किश्तबंदी की राशि पांढुर्ना लोक सेवा केन्द्र में दूसरी तहसीलों की अपेक्षा अधिक वसूलने की बात सामने आई थी। इसी तरह चालू खसरा एवं बी-1 की खतौनी के लिए अलग-अलग आवेदन लगाए जाते थे। शिकायत के बाद एक आवेदन पर यह प्राप्त होने लगी थी। परंतु अब एक आवेदन में दो सेवाएं मिल रही है।

Home / Chhindwara / एक ही काम के वसूल रहे अलग-अलग राशि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.