scriptDigital India Bus Computer : चोरी की बिजली से चल रहे थे डिजिटल इंडिया बस के कम्प्यूटर | Digital India Bus Computer | Patrika News

Digital India Bus Computer : चोरी की बिजली से चल रहे थे डिजिटल इंडिया बस के कम्प्यूटर

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 15, 2019 06:00:15 pm

पांढुर्ना विकासखंड में बच्चों को कम्प्यूटर की बेसिक ज्ञान देने आई बस में कम्प्यूटर चोरी की बिजली के चल रहे थे।

Digital India Bus Computer

Digital India Bus Computer

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना/ मप्र राज्य ओपन बोर्ड भोपाल एवं भारतीय उद्यमिता संस्थान गुजरात द्वारा संचालित कंप्यूटर बस द्वारा स्क्ूल के छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर से संबंधी जानकारी दी जा रही है। डिजीटल इंडिया के तहत स्कूल के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है।
वहीं पांढुर्ना विकासखंड में बच्चों को कम्प्यूटर की बेसिक ज्ञान देने आई बस में कम्प्यूटर चोरी की बिजली के चल रहे थे।
ज्ञात हो कि बड़चिचोली और राजना संकुल से होते हुए बस शनिवार की सुबह पांढुर्ना के एमपीएल मैदान पहुंची। बस संचालक द्वारा बिजली चोरी करते देख इसकी शिकायत तत्काल बिजली कार्यालय को दी गई। बिजली कम्पनी के अधिकारियों ने बस संचालक पर बिजली चोरी करने पर 1 हजार 263 रुपए का जुर्माना लगाया है। संकुल प्राचार्य वीपी ठवले ने बताया कि 40 बच्चों ने इस कम्प्यूटर का ज्ञान लिया।
छात्र छात्राओं यह जाना कम्प्यूटर का महत्व
बोरगांव/शा उ मा वि बोरगाँव में वल्र्ड टूर्जिम योजना के अंतर्गत राज्यशासन ओपन स्कूल अन्तर्गत छात्रों को कंप्यूटर की समान्य जानकारी दी गई है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो