scriptडिजिटल तकनीक और भव्य सेट ने लगाए चार चांद | Digital technology and grand set made four moons | Patrika News

डिजिटल तकनीक और भव्य सेट ने लगाए चार चांद

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 16, 2021 06:06:36 pm

Submitted by:

Rahul sharma

पंकज स्टेडियम चांदामेटा में तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया है। भव्य सेट तथा डिजिटल तकनीक से रामलीला मंचन ने लोगों को भावविभोर कर दिया। बुधवार को पहले दिन रंगरेज कला संस्कार उज्जैन के कलाकारों ने शिव- पार्वती संवाद, राम जन्म ,रावण का विश्व विजय अभियान, ताडका सुबाहु वध, अहिल्या एवं वाटिका प्रसंग, धनुष यज्ञ परशुराम संवाद का मंचन किया।

ramlila_1.jpg

Digital technology and grand set made four moons


छिन्दवाड़ा/ परासिया. पंकज स्टेडियम चांदामेटा में तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया है। भव्य सेट तथा डिजिटल तकनीक से रामलीला मंचन ने लोगों को भावविभोर कर दिया। बुधवार को पहले दिन रंगरेज कला संस्कार उज्जैन के कलाकारों ने शिव- पार्वती संवाद, राम जन्म ,रावण का विश्व विजय अभियान, ताडका सुबाहु वध, अहिल्या एवं वाटिका प्रसंग, धनुष यज्ञ परशुराम संवाद का मंचन किया। साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक चलने वाली रामलीला का शुक्रवार को अंतिम दिन है। डिजिटल तकनीक और भव्य सेट ने चार चांद लगा दिए ।शुक्रवार को दशहरा पर रावण दहन किया जाएगा। आतिशबाजी की जाएगी। जुन्नारदेव में आयोजित राम लीला देखने बड़ी संख्या में दर्शक आ रहे हैं। मंचन श्री रामलीला समिति की ओर से की जा रही है। राम लीला में पंचवटी में राम सीता और लक्ष्मण ,शूर्पणखा प्रकरण,खर दूषन एवं त्रिसरा का भगवान राम के साथ संग्राम , सीताहरण , भगवान राम का हनुमान व सुग्रीव से मिलन कथा का मंचन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो