scriptशहर में दिंडी यात्रा की रहेगी धूम | Dindi yatra in the city | Patrika News

शहर में दिंडी यात्रा की रहेगी धूम

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 22, 2018 11:15:31 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कीर्तन करते आएंगी मंडलियां

Gulab Kothari,religion and spirituality,dharma karma,rajasthan patrika article,gulab kothari article,

rajasthan patrika article, religion and spirituality, dharma karma, gulab kothari article, gulab kothari, radha, krishna

छिंदवाड़ा. सोमवार को शहर में विट्ठल रुक्मिणी की पूजा-अर्चना के साथ दिंडी यात्रा निकाली जाएगी। दिंडी यात्रा का यह चौथा वर्ष है। शहर के धार्मिक मंडलों के साथ आसपास के क्षेत्रों और अंचल से भजन कीर्तन करते हुए भक्त विवेकानंद कॉलोनी स्थित साईं मंदिर पहुंचेंगे। यहां दिंडियों की पूजा-अर्चना कर सामूहिक यात्रा निकाली जाएगी।
हर वर्ष आषाढ़ शुक्ल की एकादशी को यह आयोजन किया जाता है। आयोजन के लिए शिरडी साईं मंदिर और गजानन मंदिर को आकर्षक सजाया गया है।
गजानन गुणगान मंडल के आनंद बक्षी ने बताया कि दोपहर 12 बजे महाआरती के बाद दिण्डियां गजानन मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगी। कार्यक्रम में तिरोले कुनबी समाज, लोनारे कुनबी समाज, माली समाज, प्रजापति समाज, महा सोनी समाज, महा नाव्ही समाज, सच्चिदानंद सेवा समिति, छत्रपति महाराष्ट्र मंडल, वीर शैव लिंगायत समाज, मातंग समाज, महाराष्ट्र मंडल छिंदवाड़ा, विप्र महाराष्ट्र मंडल, जिला क्षत्रिय मराठा समाज, जिला युवा गौली यदुवंशी समाज सहयोग कर रहे हैं।
इन संतों का मिलेगा सानिध्य

श्री विट्ठल रुकमाई के चरणों मे दिंडियों के अर्पण के पश्चात दोपहर एक बजे श्री गजानन मंदिर में मुख्य कार्यक्रम होगा। इसमें संतों को आमंत्रित किया गया है। आचार्य प्रवीणनाथ महाराज मां रेणुका देवी संस्थान इंदौर के प्रमुख हैं। आप यज्ञ, पूजन के आचार्य हैं। यहां पिछले वर्ष भी आ चुके हैं। प्रचंड महाराज सद्गुरु प्रचंड महाराज संस्थान के प्रमुख हैं। वे शिर्डी साईं बाबा के कृपा पात्र हैं। इसके अलावा हरिहर महाराज, चौरागढ़ महादेव के महंत गरीबदास महाराज, महामंडलेश्वर दादू महाराज, अनिल महाराज, मौनी महाराज को यहां आमंत्रित किया गया है। सभी संत यहां आयोजित सभा में भक्तों को सम्बोधित भी करेंगे।
पुष्पवर्षा और आतिशबाजी होगी

दिंडी आयोजन में आने वाली मंडलियों और संतों का स्वागत द्वार पर अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर रंगबिरंगी आकर्षक रंगोली भी बनाई जाएगी। मंदिर परिसरों और यात्रा के दौरान रास्तों पर स्वागत द्वार भी बनाए गए हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर कांता योगेश सदारंग, विश्वनाथ ओक्टे, रमेश पोफली, रामनाथ ओक्टे, जयदेव राऊत, कीर्ति विजय गावंडे तथा लक्ष्मण चाके आदि उपस्थित रहेंगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो