scriptविकृत काया से पीडि़तों ऐसे मिलेगी मुक्ति, जानें पूरी प्रक्रिया | Disadvantaged physicians will get rid of this, learn the whole process | Patrika News

विकृत काया से पीडि़तों ऐसे मिलेगी मुक्ति, जानें पूरी प्रक्रिया

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 15, 2019 12:01:49 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

बैतूल के पाढऱ में होगा निशुल्क ऑपरेशन

Disadvantaged physicians will get rid of this, learn the whole process

विकृत काया से पीडि़तों ऐसे मिलेगी मुक्ति, जानें पूरी प्रक्रिया

छिंदवाड़ा. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला अस्पताल की ट्रामा यूनिट में तिरछे पैर अथवा विकृत काया वाले (क्लब-फुट) समस्या से पीडि़त बच्चों के निशुल्क ऑपरेशन के लिए चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया गया। इसके लिए बैतूल जिले के पाढऱ हॉस्पिटल से विशेषज्ञों की टीम छिंदवाड़ा पहुंची तथा 23 बच्चों का चयन किया गया तथा चिन्हित बच्चे 17 जून को सुबह 11 बजे जिला अस्पताल से पाढऱ हॉस्पिटल रवाना होंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस गोगिया, सिविल सर्जन डॉ. सुशील राठी, आरएमओ डॉ. सुशील दुबे के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित किया गया। आरबीएसके जिला समन्वयक मीता उइके ने बताया कि शिविर में पाढऱ हॉस्पिटल से आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रौनक मिल्टन, प्रोस्थेटिस्ट सितवानुस कुमार, बीडीओ अचल इजिकिएल ने सेवाएं दी है।
छिंदवाड़ा से डॉ. सर्वोत्तम ने बताया कि चिन्हित बच्चों का ऑपरेशन चार पद्धतियों में किया जाएगा, जिसमें प्रथम पीओपी प्लास्टर लगाकर सुधारना, द्वितीय कैलिपर्स/ऑर्थोसिस द्वारा सुधारना, तृतीय करेक्टिव ऑपरेशन तथा चतुर्थ फिजियोथेरेपी प्रक्रिया है। इस अवसर पर मोबाइल यूनिट के डॉ. सौरभ सूर्यवंशी, डॉ. अंजूम, डॉ. दुर्गेश मराठा, डॉ. रूपेश उइके, गुंजन शुक्ला, राशि जैन, मुकेश पहाड़े, रानू ठाकुर समेत अन्य प्रमुखता से मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो