छिंदवाड़ा

Disaster: गांव व शहर बन जाते हैं टापू, जानिए क्यों नहीं मिल पाई अब तक राहत

Disaster: पीडब्ल्यूडी के रिकॉर्ड में 42 रूट पर 85 जर्जर पुल-पुलिया, बारिश में केवल संकेतक से औपचारिकताएं, आगे कभी बढ़ नहीं पाए अधिकारी

छिंदवाड़ाJul 08, 2020 / 05:44 pm

prabha shankar

Disaster: villages and cities become islands

छिंदवाड़ा/ बारिश के समय नदी-नालों में आनेवाली बाढ़ से गांव-शहर टापू बन जाते हैं, लेकिन इन पर बने 85 जर्जर पुल-पुलियों की आज तक किसी ने सुधि नहीं ली है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने नए सिरे से निर्माण की प्लानिंग नहीं बनाई। केवल हर साल कलेक्टर को बाढ़ में संकेतक और चौकीदार लगाने का औपचारिक पत्र भेजा। इसका परिणाम यह है कि ये रूट आवागमन में बाधक बन गए हैं।
ये लगातार चौथा साल है जब जिले के 42 मार्गों पर पडऩे वाले 85 नदी-नालों के रपटा और पुल बारिश में शहरी और ग्रामीणों का सिरदर्द बने हैं। खुद पीडब्ल्यूडी के रिकॉर्ड के अनुसार पांच सम्भाग छिंदवाड़ा-1-2, अमरवाड़ा, तामिया और तामिया के गांवों के जुड़े मार्गों में जगह-जगह छोटे नाले हैं तो वहीं बोदरी, पेंच, ठेल, जाम और कन्हान नदी के रपटा तथा पुल हंै। बारिश में पहाडिय़ों से आने वाले पानी से नाले, रपटे और पुल निचले होने पर तुरंत ओवरफ्लो होकर बहने लगते हैं। इससे वाहनों के जाम लग जाते हैं तो वहीं ग्रामीणों को गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग जाते हैं।
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि खजरी-शिवपुरी मार्ग पर दो नदी के रपटा हैं तो छिंदवाड़ा-चांद मार्ग पर तीन स्थानों पर निचले पुल-पुलियों पर जरा सी बारिश में ओवरफ्लो होकर बहने लगता है। इसी तरह डोला-पांजरा-गुमतरा मार्ग, चौरई-अमरवाड़ा मार्ग, बिजोरी छिंदी खापा हरई मार्ग जैसे रूअ पर तीन से चार नाले समेत अन्य रूट को देखा जा सकता है।
ये रिपोर्ट कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा में पड़ी है। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री ने इन रूट पर निगाहें रखने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है।
इन रूट पर ये नदी-नाले होते हैं ओवरफ्फलो
छिंदवाड़ा उपसम्भाग-1 गांगीवाड़ा-मोठार मार्ग में बीजागोरा नाला 2 .उमरेठ-सुकरी मार्ग के चार नाले 3 .छिंदवाड़ा-गुरैया मार्ग मोयानाला, बोदरी नदी रपटा 4. खजरी-मोठार-छितरी शिवपुरी मार्ग पेंच नदी पुल, बोदरी नदी रपटा 5.नवेगांव-बिंदरई-बोरदेही मार्ग बेल नदी पुलिया, भैंसई नदी रपटा 6.मनसूघाटी पर्वत घोघरी मार्ग नाला 7 .हिरदागढ़-नवेगांव मार्ग नाला 8.जामई चर्च से तहसील मार्ग नाला 9.जामई रेस्ट हाउस पहुंच मार्ग नाला 10 बिंदरई-नागदेव मार्ग नाला 11 सारना-उमरिया मार्ग दो नाला रपटा 12 .सारना-पलटवाड़ा मार्ग पेंच सेतु।
छिंदवाड़ा उपसम्भाग-2
13.छिंदवाड़ा-चांद मार्ग बोरिया नाला ,भानादेही नाला, शहपुरा नाला 14.बीसापुर-सलैया मार्ग सांख नाला,खापानाला 15 .डोला-पांजरा-गुमतरा मार्ग पाथरी नाला समेत चार नाला 16. बिछुआ-सामरबोह-खमारपानी मार्ग कड़ैयानाला-चार 17.चौरई-पांजरा-चांद मार्ग नाला, पेंच नदी 18. उमरानाला-मोहखेड़-सांवरी मार्ग बागदेव नाला 19. धनौरा-लावाघोघरी मार्ग सुंदरनाला-दो 20.लावाघोघरी से बीजागोरा मार्ग कन्हान नदी
अमरवाड़ा अनुभाग: 21. सिंगोड़ी-हिवरखेड़ी मार्ग का नाला 22. चौरई-अमरवाड़ा मार्ग थरका नाला,केसर नाला,बड़ेला नदी,खामी नदी,खालर नाला 23.पौनार-घुघरला मार्ग नाला 24. रजौला-भोकई मार्ग जोप नाला 25.चारगांव-बांद्रा मार्ग खजरी नदी।

तामिया अनुभाग
26.बिजोरी छिंदी खापा हरई मार्ग कुदनी नदी, हरद नदी, थरका नाला, शक्कर नदी 27. बटका आंचल कुंड मार्ग कुदनी नदी 28. हड़ाई गौरपानी मार्ग छाता नाला, कोहपानी नाला, गौरपानी नाला 29 .हरई भेड़ा, तेंदनी जोगीवाड़ी मार्ग भेड़ा नाला 30. बिजोरी छिंदी खापा हर्रई मार्ग तीन नाले 31. अनखावाड़ी-पगारा मार्ग नाला 32. इटावा-मुत्तौर मार्ग-दो नाला 33 .करनपिपरिया-गुद्दम मार्ग 34.भांडी-झोतकला मार्ग तीन नाले 35. माहुलझिर-अनहोनी मार्ग दो नाले 36. कुआंबादला-नांदिया मार्ग चार नाला।
सौंसर अनुभाग: 37. चिचखेड़ा-नांदनवाड़ी मार्ग जाम नदी 38. चिचखेड़ा-नांदनवाड़ी मार्ग टेमनी नदी 39. नांदनवाड़ी-मोहगांव मार्ग सर्पा नदी,देवरी नाला 40.रामाकोना-संवरनी मार्ग तीन नाले 41. बनगांव-उमरीकलां मार्ग 42.पांढुर्ना-रजौला पीलापुर महाराष्ट्र सीमा।

गुरैया, सोनपुर और गहरानाला भी सिरदर्द
सोनपुर रोड पर चौहारी नाला समेत पांच नाले हैं। इस समय बारिश में इन नालों में इतनी गाद जमा हो गई है कि लोग रात के समय गिर पड़ रहे हैं। एक नाले पर निगम का पुल निर्माणाधीन है। इसी तरह गुरैया रोड पर सब्जी मण्डी के पास नाला कभी भी ओवरफ्लो हो जाता है। नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामाकोना के समीप का गहरानाला पहले से सिरदर्द है, जहां कभी भी बाढ़ आने से जाम लग जाता है।

Home / Chhindwara / Disaster: गांव व शहर बन जाते हैं टापू, जानिए क्यों नहीं मिल पाई अब तक राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.