scriptदिव्यांगों को सुविधा देने अनूठी पहल | Discussion on facility for Divyangs | Patrika News

दिव्यांगों को सुविधा देने अनूठी पहल

locationछिंदवाड़ाPublished: May 26, 2019 05:53:10 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा

Discussion on facility for Divyangs

Discussion on facility for Divyangs

छिंदवाड़ा. परासिया रोड स्थित दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के कार्यालय में शनिवार को वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंच के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद कुमार बाथव, प्रदेश संगठन सचिव सुमित शर्मा, जुन्नारदेव ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रजापति, मंच के लीगल एडवाइजर शिशिर खारपाटे तथा सदस्य भोजराज डेहरिया उपस्थित थे। बैठक में दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई। प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष बाथव ने जुन्नारदेव कार्यकारिणी की मासिक गतिविधियों की जानकारी ली। प्रदेश सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि जल्दी ही जुन्नारदेव में मंच द्वारा शिक्षित बेरोजगारों व विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य हेतु कॅरियर गाइडेंस व मोटिवेशनल सेंटर खोला जाएगा। इसमें कॅरियर संबंधित मार्गदर्शन व प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इसमें अनुभवी व विषय विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। इस सेंटर में दिव्यांगों को निशुल्क सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आगामी जून माह में पड़ोसी जिले बैतूल में मंच की जिला शाखा का गठन करने की जानकारी दी। ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रजापति ने दिव्यांगों को संगठित करने सदस्यता अभियान की प्रगति से अवगत कराया।
निर्वाचन के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने में मंच की जुन्नारदेव तहसील कार्यकारिणी की सराहनीय भूमिका रही जिसकी प्रदेश का.अध्यक्ष बाथव ने भूरी-भूरी प्रशंसा की । मंच के लीगल एडवाइजर शिशिर खारपाटे ने दिव्यांगों से संबंधित कानूनी जानकारी प्रदान की । गौरतलब है कि मंच के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में कई पीडि़त दिव्यांगों को विधिक सहायता उपलब्ध करा कर न्याय प्राप्त करने में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया गया है। आगामी दो जून रविवार को मंच की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो