scriptनगर विकास और सौंदर्यीकरण के प्रस्तावों पर चर्चा | Discussion on proposals | Patrika News
छिंदवाड़ा

नगर विकास और सौंदर्यीकरण के प्रस्तावों पर चर्चा

शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में दोपहर को विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में विधायक विजय चौरे एवं नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके प्रमुखता के साथ उपस्थित रहे।

छिंदवाड़ाJul 06, 2019 / 06:16 pm

Sanjay Kumar Dandale

Discussion on proposals

Discussion on proposals

सौंसर. शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में दोपहर को विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में विधायक विजय चौरे एवं नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके प्रमुखता के साथ उपस्थित रहे।
नगर परिषद द्वारा आयोजित विशेष सम्मेलन में कुल 64 बिंदुओं पर विचार कर प्रस्ताव के साथ निर्णय लिए गए। सम्मेलन में नपा उपाध्यक्ष सुखमन बेंडे, सभापति, पार्षदगण, उपयंत्री दिवाकर चडगे, वर्षा साहू उपस्थित रहे। सम्मेलन में नगरीय निकाय के विकास, सौंदर्यीकरण पर विचार करते हुए निर्णय पारित किए गए। नगर में सीसी रोड, चबूतरा निर्माण, तिराहों और चौराहों का सौंदर्यीकरण और नामकरण, सौर उर्जा वाले पोल लगाने, डिवाइडर के लाइट बदलने, नाली निर्माण, पौधरोपण, चौराहों का निर्माण, साफ सफाई सहित लगभग ६४ प्रस्तावा पर चर्चा की गई।
विशेष सम्मेलन में सभापति के द्वारा नगरीय विकास कार्यों को लेकर विचार रखे गए, साथ ही नगर विकास कार्यों में आ रही समस्याओं को लेकर विधायक विजय चौरे को अवगत कराया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो