scriptजिला प्रशासन की कार्रवाई से नाराजगी, निकाला मौन जुलूस | Displeasure with district administration's action | Patrika News

जिला प्रशासन की कार्रवाई से नाराजगी, निकाला मौन जुलूस

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 19, 2021 11:56:33 pm

सचिव और रोजगार सहायक संघ द्वारा जनपद कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना-आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है ।

district administration's action

district administration’s action

छिंदवाड़ा/चौरई. चौरई क्षेत्र के पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों ने जनपद कार्यालय से एसडीएम कार्यालय तक मौन रैली निकाल कर जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम ओमप्रकाश सनोडिया को ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई तुरंत निरस्त करने की मांग की।
ज्ञापन में कार्रवाई तीन दिन में निरस्त नही ंहोने पर सचिव और रोजगार सहायक संघ द्वारा जनपद कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना-आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है । उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने 6 जनवरी को चौरई जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक ली थी । इस दौरान कार्य में लापरवाही करने वाले पंचायत सचिवों के निलम्बन, वेतनवृद्धि रोकने के साथ ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति और कार्य सुधार के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था ।
कलेक्टर की गई इस कार्रवाई के विरोध एवम् निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किए जा रहे दुव्र्यवहार को लेकर मौन रैली निकाली गई। ज्ञापन में सचिव संघ के जिला महामंत्री अशोक विश्वकर्मा, संघ चौरई अध्यक्ष तुलसी पांडे, रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष
अनिल वर्मा ने कहा है कि सभी सचिव और रोजगार सहायक निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हैं उच्च अधिकारियों सहित शासन के दिशा निर्देशों का भी नियमित पालन करते हैं जिन विषयों पर कार्रवाई की गई है वो न्यायसंगत नहीं है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हितग्राही अपनी मर्जी से तय लेआउट से अधिक क्षेत्र में मकान और शेड का निर्माण करा रहे हैं ,जिसकी वजह से ये कार्य समयसीमा में पूर्ण नही हो पाए हैं । कोरोना काल के चलते
भी पंचायतों के कार्यों की प्रगति धीमी है। सभी सचिव और रोजगार सहायक नियमित रूप से कार्य करते हैं परंतु जब वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण करने जाते हैं तो सचिवों और रोजगार सहायकों को अधिकारियों द्वारा अपशब्द कहे जाते हैं और दुव्र्यवहार किया जाता है। यह अपमानजनक है। अगर सचिवों और रोजगार सहायकों को अपमानित करना बन्द नही किया गया तो कामबन्द हड़ताल की जाएगी। ज्ञापन सौंपते समय सभी पंचायत सचिव और रोजगार सहायक मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो