scriptdispute over land | विवादित जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने | Patrika News

विवादित जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 12, 2022 06:52:41 pm

ग्राम पंचायत द्वारा इस जमीन पर निर्मित भवन व मंच पर ब्रजमोहन एवं मधु राय ने कब्जा किया हुआ है। इस मामले को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में लंबित है।

court-5
court-5
छिंदवाड़ा/परासिया. ग्राम बरारिया में विवादित जमीन पर प्रतिमा स्थापना को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मामला जमीन के मालिकाना हक को लेकर है। ग्राम के ब्रजमोहन राय व मधु राय का कहना है कि प्रतिमा स्थापना की जगह उनकी है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जमीन सरकारी है। ग्राम पंचायत द्वारा इस जमीन पर निर्मित भवन व मंच पर ब्रजमोहन एवं मधु राय ने कब्जा किया हुआ है। इस मामले को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में लंबित है।
रविवार को ब्रजमोहन राय ने पुलिस चौकी में अपने साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सोमवार शाम को तहसीलदार, डीएसपी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, राजस्व निरीक्षक गांव में पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत की।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, जिला पंचायत सदस्य अरूण यदुवंशी सहित भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। प्रकरण न्यायालय में लंबित होने
के कारण इस पर निर्णय नही हो पाया। सरपंच मोहन कहार ने कहा कि आपसी समझौते से मामले का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि जमीन पर मंच व कमरे का निर्माण ग्राम पंचायत ने किया है। नवरात्र में मां दुर्गा और गणेश की प्रतिमा अस्थाई रूप से स्थापित की जाती रही है, लेकिन इस बार स्थायी रूप से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है जिसको लेकर विवाद बढ़ गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.