ग्राम मांडईमाल में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण का स्थल चयन के दौरान अतिक्रमणकारियों ने हमला कर रोजगार सहायक को घायल कर दिया था।
छिंदवाड़ा
Published: April 19, 2022 07:43:06 pm
छिंदवाड़ा/परासिया . ग्राम मांडईमाल में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण का स्थल चयन के दौरान अतिक्रमणकारियों ने हमला कर रोजगार सहायक को घायल कर दिया था। घटना के दूसरे दिन प्रशासन एवं पुलिस बल ने अतिक्रमियों से पांच एकड़ सरकारी जमीन मुक्त कराई थी और चार आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने मामूली धाराएं लगाई: पंचायत सचिव सहायक सचिव संगठन का कहना है कि पुलिस ने कमजोर धाराओं में जमानती प्रकरण दर्ज किया है जबकि आरोपियों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई । रोजगार सहायक रामकिशन यदुवंशी का हाथ फ्रेक्चर हुआ है। महिला कर्मचारी सहित अन्य के साथ दुव्र्यवहार किया है। सोमवार को तहसीलदार एवं जनपद अध्यक्ष रईस खान को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि तालाब निर्माण के लिए कार्य स्थल गुरुलुढाना में निरीक्षण करने पटवारी श्रद्धा पटेल, उपयंत्री दुर्गेश नागवंशी, सरपंच माखनलाल, रोजगार सहायक रामकिशन यदुवंशी, ग्राम कोटवार गोपीचंद पाटिल, नोडल अधिकारी मनोहर धारपुरे शिक्षक पहुंचे जहां शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए अतिक्रमणकारी दिनेश राजभोपा सहित चारों भाइयोंं ने गाली गलौच व पथराव किया। रामकिशन यदुवंशी पर हमला किया जिससे हाथ फ्रे क्चर हो गया लेकिन पुलिस ने वास्तविक घटना एवं शिकायतकर्ता के अनुसार तत्काल मामला दर्ज नहीं करते हुए मनमाने तरीके से मामला दर्ज कर मामूली घटना दिखाकर पर्याप्त कार्रवाई नहीं की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि तीन दिन में दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो सचिव, सहायक सचिव संगठन काम बंद कलम बंद कार्यालय बंद आन्दोलन करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में सचिन पवार, अजय पाल, नितिन सूर्यवंशी, दिलीप डेहरिया, गोरखराम उइके नरेश धुर्वे, नितिन चौरे, देवी प्रसाद यदुवंशी, दीपू कहार, दिलीप पटवा, दुर्गा पहाडे, आदित्य यदुवंशी, हितेश बेलवंशी, शिवकुमार डेहरिया, शिशुपाल टांडेकर, बबन सोनी, शर्मिला परानी शामिल रहे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें