script

वैश्य महासम्मेलन का जिला सम्मेलन 15 को, इनका होगा सम्मान

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 03, 2019 12:51:55 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

बैठक में विचार-विमर्श के साथ सम्मेलन की रूपरेखा बनाई गई

Vaishya Mahasammelan chhindwara

Vaishya Mahasammelan chhindwara

छिंदवाड़ा. वैश्य महासम्मेलन 15 सितम्बर को जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन करेगा। इसमें हर वर्ष की तरह वैश्य विभूति और वैश्य रत्न सम्मान भी दिया जाएगा। रविवार को आयोजित की गई बैठक में विचार-विमर्श के साथ सम्मेलन की रूपरेखा बनाई गई।
बताया गया कि आजीवन सदस्यों का जिला सम्मलेन 15 सितम्बर को होगा। प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी और जिला इकाई अध्यक्ष रमेश जाखोटिया ने समारोह के सम्बंध में अपने विचार रखे। संकट की घड़ी में त्वरित सहायता देने के अनुपम कार्य करने वाली तामिया तहसील इकाई को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकार किया गया। इस बार वैश्य विभूति सम्मान जुन्नारदेव के हनुमान प्रसाद पोद्दार और वैश्य रत्न सम्मान नीरज भारद्वाज को देने की घोषणा की गई। महिला इकाई की प्रभारी सविता पाटनी ने चयनित वैश्य प्रतिभाओं की सूची प्रस्तुत की। बैठक में प्रभुनारायण नेमा, दिलीप पाटनी, विवेक साहू बंटी, सुदीप जैन, कपिल जैन, अजयराज जैन, किरण सोनी, महेश जैन परासिया, धर्मेंद्र साहू, सुधा सोनी, राजेश जैन पांडे ने अपने अपने विचार रखे। संचालन नितिन जैन ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो