छिंदवाड़ाPublished: Sep 10, 2023 09:52:23 pm
mantosh singh
मेंटेनेंस का अभाव, अस्पताल प्रबंधन ने लिखा पत्र
छिंदवाड़ा . जिला अस्पताल की नई इमारत में इमरजेंसी चिकित्सा कक्ष व अस्पताल पुलिस चौकी के सामने की लिफ्ट को किसी हादसे की आशंका के मद्देनजर बंद कर दिया गया है। दरअसल जिला अस्पताल प्रबंधन ने इस लिफ्ट को खतरनाक बताते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखा है। पत्र में मेंटेनेंस के अभाव में हादसे की आशंका व्यक्त की गई है। सूत्रों की मानें तो लिफ्ट का भार सहने वाली केबल क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जो हादसे का कारण बन सकती है। इसी वजह से प्रबंधन ने इस लिफ्ट को फिलहाल बंद कर दिया है।