scriptDistrict Hospital: hooliganism of ambulance drivers | District Hospital: एम्बुलेंस चालकों की गुंडागर्दी, डॉक्टर समेत पूरा स्टाफ दहशत में | Patrika News

District Hospital: एम्बुलेंस चालकों की गुंडागर्दी, डॉक्टर समेत पूरा स्टाफ दहशत में

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 11, 2022 11:22:19 am

Submitted by:

prabha shankar

डॉक्टर व कर्मचारियों से हुआ विवाद, पुलिस तक पहुंची शिकायत

District Hospital: hooliganism of ambulance drivers, entire staff including doctor in panic,Dispute with doctors and employees, complaint reached police
District Hospital: hooliganism of ambulance drivers, entire staff including doctor in panic,Dispute with doctors and employees, complaint reached police
छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में निजी एम्बुलेंस चालकों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। इसका खमियाजा अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी, मरीज व उनके परिजन को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार को ट्रॉमा वार्ड में मरीज को एम्बुलेंस से ले जाने की बात को लेकर एम्बुलेंस चालक ने वार्ड में डॉक्टर व कर्मचारियों से हुज्जत कर दी तथा सामान को नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी किया। इसकी शिकायत अस्पताल कर्मचारियों ने पुलिस सेे की है।
जिला अस्पताल परिसर में दर्जनों निजी एम्बुलेंस प्रतिदिन यहां वहां खड़ी रहती है, जो रेफर होने वाले मरीजों को अस्पताल के वार्डों में घूम-घूमकर ढूंढते हैं। कई बार इन एम्बुलेंस चालकों के बीच मरीज को ले जाने को लेकर विवाद हो जाता है। इसकी शिकायत कई बार पुलिस तक पहुंच चुकी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.