scriptDistrict Hospital: नई गाइडलाइन जारी, बदला मरीजों के इलाज का समय | District Hospital: New guidelines issued | Patrika News

District Hospital: नई गाइडलाइन जारी, बदला मरीजों के इलाज का समय

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 17, 2022 12:04:16 pm

Submitted by:

prabha shankar

अस्पताल में अब सुबह पांच घंटे और शाम एक घंटे रहेगी ओपीडी, राज्य शासन की गाइडलाइन पर सिविल सर्जन ने दिए आदेश, बाह्य रोगियों का पंजीयन दोपहर 1.45 बजे तक

District Hospital: New guidelines issued, changed the time of treatment of patients,  OPD will now be in the hospital for five hours in the morning and one hour in the evening, on the guidelines of the state government, the civil surgeon has given orders, registration of outpatients till 1.45 pm

District Hospital: New guidelines issued, changed the time of treatment of patients, OPD will now be in the hospital for five hours in the morning and one hour in the evening, on the guidelines of the state government, the civil surgeon has given orders, registration of outpatients till 1.45 pm

छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में अब ओपीडी के समय में बदलाव किया गया है। अब ओपीडी सुबह नौ बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं सायंकाल 5 से 6 बजे तक रोगियों के परीक्षण करने का समय खुली रहेगी। चिकित्सक 9 बजे ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे। रोगियों का पंजीयन दोपहर 1.45 तक किया जाएगा। राज्य शासन की गाइडलाइन पर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ.शिखर सुराना ने आदेश जारी किए। इससे पहले ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 4 बजे निर्धारित था। इसमें दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक भोजनावकाश था। हाल ही में राज्य शासन ने ओपीडी के समय में बदलाव के साथ ही डॉक्टरों की ड्यूटी पर नई गाइडलाइन जारी की थी। उसके बाद इस व्यवस्था को लागू किया गया है।
ओपीडी में 12 बजे के बाद डॉक्टर गायब
राज्य शासन ने भले ही ओपीडी में डॉक्टरों के बैठने का समय निर्धारित कर दिया हो, लेकिन जिला अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत बनी हुई है। अस्पताल की प्रथम मंजिल में ओपीडी में ड्यूटी में तैनात ज्यादातर डॉक्टर दोपहर 12 बजे के बाद गायब हो जाते हैं। मेडिकल कॉलेज डीन ने भी ओपीडी का निरीक्षण करना बंद कर दिया है। इससे डॉक्टरों के हौसले बुलंद हैं। सरकार की ये नई व्यवस्था में डॉक्टर शाम की ओपीडी में बैठ पाते हैं या नहीं, ये देखना होगा।
ये भी है राज्य शासन की गाइड लाइन
– सामान्य दिनों के साथ-साथ रविवार एवं अन्य अवकाश के दिनों में जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं 24 घण्टे जारी रहेगी।
– दो दिवस का अवकाश निरंतर होने की स्थिति में द्वितीय अवकाश के दिन ओपीडी प्रात: 9 से 11 बजे तक खुली रहेगी ।
– टरनिटी ङ्क्षवग में भी राउंड द क्लॉक स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं महिला चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
– शिशु रोग विशेषज्ञों के चार पद स्वीकृत हैं। ये सभी व एससीयू में पदस्थ समस्त चिकित्सक अनिवार्यत: शिफ्ट डयूटी करेंगे।
– पैथोलॉजी, एक्सरे एवं बायोकेमिकल विभाग में परीक्षण, जांच विभाग प्रात: आठ बजे से दोपहर 3 बजे तक खुला रहेगा। जिन चिकित्सालयों में तीन से अधिक लैब टेक्निशियन पदस्थ हैं वहां सेम्पल कलेक्शन सेंटर बढ़ाए जाएंगे।
– अस्पताल के बाहर ओपीडी कक्ष एवं जांच कक्ष का साइनेज बोर्ड आवश्यक रूप से स्थापित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो