scriptजिलास्तरीय ‘मुख्यमंत्री कप’ में खिलाडिय़ों का दमदार प्रदर्शन | district labal sports 2018 | Patrika News

जिलास्तरीय ‘मुख्यमंत्री कप’ में खिलाडिय़ों का दमदार प्रदर्शन

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 11, 2018 11:40:19 am

Submitted by:

ashish mishra

जिलास्तरीय ‘मुख्यमंत्री कप’ खेलकूद प्रतियोगिता पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित की गई।

patrika news

जिलास्तरीय ‘मुख्यमंत्री कप’ में खिलाडिय़ों का दमदार प्रदर्शन


छिंदवाड़ा. जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में सोमवार को जिलास्तरीय ‘मुख्यमंत्री कप’ खेलकूद प्रतियोगिता पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बालक-बालिका खिलाडिय़ों ने वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, कराते एवं एथलेटिक्स खेल में हिस्सा लेकर प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए छिंदवाड़ा विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, खेल प्रमोटर इंद्रजीत सिंह बैस, रूपसिंह पटेल, हरीश खंडेलवाल, जावेद खान व विक्रांत यादव आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता समापन पर विधायक ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर आगामी सम्भाग एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। खेल विभाग ने विजेता-उपविजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के संचालन में दीपक उइके, योगेन्द्र पटले, गोपाल धुर्वे, प्रीति मार्को, जमीन खान, रवि जगताप सहित अन्य गणमान्य से सहयोग दिया। आभार प्रदर्शन कोच विक्रांत यादव ने किया। मंच संचालन जावेद खान ने किया।
प्रतियोगिता में ये रहे विजेता-उपविजेता
फुटबॉल (बालक वर्ग) स्पर्धा में छिंदवाड़ा विजेता एवं परासिया उपविजेता रही। वहीं फुटबॉल (बालिका वर्ग)में छिंदवाड़ा विजेता एवं जुन्नारदेव उपविजेता रही। वॉलीबॉल (बालक वर्ग) में छिंदवाड़ा विजेता एवं हर्रई उपविजेता रही। वॉलीबॉल (बालिक वर्ग) में मोहखेड़ विजेता एवं चौरई उपविजेता रही। कबड्डी (बालक वर्ग) में छिंदवाड़ा विजेता एवं सौंसर उपविजेता रही। कबड्डी (बालिक वर्ग) में मोहखेड़ विजेता एवं छिंदवाड़ा उपविजेता रही। एथलेटिक्स में परासिया विजेता एवं जुन्नारदेव उपविजेता रही। फुटबॉल (बालक वर्ग) स्पर्धा में छिंदवाड़ा विजेता एवं परासिया उपविजेता रही। वहीं फुटबॉल (बालिका वर्ग)में छिंदवाड़ा विजेता एवं जुन्नारदेव उपविजेता रही। वॉलीबॉल (बालक वर्ग) में छिंदवाड़ा विजेता एवं हर्रई उपविजेता रही। वॉलीबॉल (बालिक वर्ग) में मोहखेड़ विजेता एवं चौरई उपविजेता रही। कबड्डी (बालक वर्ग) में छिंदवाड़ा विजेता एवं सौंसर उपविजेता रही। कबड्डी (बालिक वर्ग) में मोहखेड़ विजेता एवं छिंदवाड़ा उपविजेता रही। एथलेटिक्स में परासिया विजेता एवं जुन्नारदेव उपविजेता रही। वहीं फुटबॉल (बालिका वर्ग)में छिंदवाड़ा विजेता एवं जुन्नारदेव उपविजेता रही। वॉलीबॉल (बालक वर्ग) में छिंदवाड़ा विजेता एवं हर्रई उपविजेता रही। वॉलीबॉल (बालिक वर्ग) में मोहखेड़ विजेता एवं चौरई उपविजेता रही। कबड्डी (बालक वर्ग) में छिंदवाड़ा विजेता एवं सौंसर उपविजेता रही। कबड्डी (बालिक वर्ग) में मोहखेड़ विजेता एवं छिंदवाड़ा उपविजेता रही। एथलेटिक्स में परासिया विजेता एवं जुन्नारदेव उपविजेता रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो