scriptमतदान के पहले यह सर्टिफिकेशन देना होगा, पढ़ें पूरी खबर | District level review meeting of Sector Officers | Patrika News

मतदान के पहले यह सर्टिफिकेशन देना होगा, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 20, 2019 12:36:39 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

लोकसभा चुनाव की तैयारी : सेक्टर ऑफिसरों की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक

Lok sabha election

Lok sabha election

छिंदवाड़ा. लोकसभा निर्वाचन एवं विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत नियुक्त सेक्टर ऑफिसरों की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक शुक्रवार को एफडीडीआइ छिंदवाड़ा के आडिटोरियम हॉल में हुई। बैठक में सभी सेक्टर ऑफिसरों ने अपने सेक्टर में द्वितीय भ्रमण के बाद मतदान केंद्रों में पाई गई स्थितियों के सम्बंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसके आधार पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा के अलावा सामान्य प्रेक्षक ज्योति कलश, पुलिस प्रेक्षक पंकज सिन्हा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा उप निर्वाचन एवं जिला पंचायत के सीइओ अनुराग सक्सेना, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कविता बाटला और छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह सहित सभी एसडीएम और सेक्टर आफिसर उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शर्मा ने कहा कि रिजर्व इवीएम निर्धारित तिथि को रात में जमा होंगी। आयोग के नवीन निर्देशानुसार वीवीपैट की बैटरी निकालकर सर्टिफिकेशन देना होगा और पोलिंग अधिकारी एक, 2 व 3 दिए गए पीपीटी का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें ताकि कोई समस्या न आए। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के सीइओ और नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया कि सेक्टर ऑफिसर द्वारा बताई गईं कमियों को तत्काल अनिवार्य रूप से पूरा करें और 28 अप्रैल को दूरभाष से मतदान केंद्र की सम्पूर्ण व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्रदान करें। पुलिस डिप्लॉयमेंट पर पुलिस अधीक्षक राय ने कहा कि 233 सेक्टर बनाए गए हैं और सभी सेक्टर में सेक्टर ऑफिसर के साथ एक गार्ड रहेगा। साथ में पुलिस मोबाइल भी रहेंगी। सभी गाडिय़ों में जीपीएस सिस्टम हैं, इसलिए आवंटित सेक्टर पर ही रहें। कुछ ऐसे तत्व जो चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं, उनके बारे में तुरंत सूचित करें ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके और आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्य कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जा सकें। पुलिस प्रेक्षक सिन्हा ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी को गतिशील रहना है और उत्पन्न समस्याओं का तुरंत समाधान
करना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो