scriptखाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक | District level street play and speech competition in PG College | Patrika News

खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 28, 2020 11:36:48 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अन्तर्गत जिलास्तरीय प्रतियोगितापीजी कॉलेज में जिलास्तरीय नुक्कड़ नाटक एवं भाषण प्रतियोगता

District level street play and speech competition in PG College

District level street play and speech competition in PG College

जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता में अनुराग रघुवंशी प्रथम

छिंदवाड़ा/ कार्यालय आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन मध्यप्रदेश एवं जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा के निर्देशानुसार, प्राचार्य डॉ. गोपाल जायसवाल, डॉ संध्या शर्मा के मार्गदर्शन तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेन्द्र झारिया, डॉ जगमोहन पूषाम के संयोजन में पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अन्तर्गत जिलास्तरीय भाषण एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीचंद ने विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता का उद्देश्य बताया। मुख्य अतिथि जिला फ्लोरोजिस सलाहकार डॉ. राहुल श्रीवास्तव ने खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट एवं उससे होने वाले दुष्प्रभावों को विस्तार से बताया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम भंडुरिया ने खाद्य सुरक्षा कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश एस दियावर ने दैनिक जीवन में शामिल खाद्य पदार्थों में पोषण एवं विटामिन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. संध्या शर्मा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाइयां देते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम को खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र परते, डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया। निर्णायक की भूमिका जिला फ्लोरोसीस सलाहकार डॉ. राहुल श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार परते, विभागाध्यक्ष राजनीत डॉ. वसुधा आंवले, प्राध्यापक हिंदी डॉ. सुशील ब्योहर, डॉ. निशी डोडानी ने निभाई। प्रतियोगता का संचालन एनएसएस टीम लीडर दिनेश साहू द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. सुरेन्द्र झारिया ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में रुसा सेल के कंप्यूटर ऑपरेटर अभिलाष श्रीवास, वरिष्ठ स्वयंसेवक अंकित सूर्यवंशी, राजेन्द्र कहार, नीलेश ब्रह्मे, ललित साहू आदि का विशेष योगदान रहा। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अनुराग रघुवंशी पीजी कॉलेज, द्वितीय कुंजल डोंगरे उमरानाला कॉलेज, तृतीय वंशिका लालवानी सोनी कॉलेज तथा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा, द्वितीय सोनी कॉलेज छिंदवाड़ा तथा तृतीय स्थान पर शासकीय पेंचवहेली महाविद्यालय परासिया रहे। इस अवसर पर जिले के विभिन्न कॉलेजों से पधारे टीम मैनेजर डॉ. आकांक्षा शर्मा कन्या महाविद्यालय, श्रद्धा आर्मो बिछुआ कॉलेज, डॉ यशोदा उइके बिछुआ कॉलेज, संतोषी रोमदे व पवन नाग परासिया कॉलेज, प्रभा श्रीवास्तव सोनी कॉलेज सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो