scriptमेडिकल के डॉक्टर ओपीडी समय पूरा होने के बाद भी देखेंगे मरीज…नहीं तो होगी कार्रवाई, जानें वजह | Doctor will see patients even after completion of OPD time | Patrika News

मेडिकल के डॉक्टर ओपीडी समय पूरा होने के बाद भी देखेंगे मरीज…नहीं तो होगी कार्रवाई, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 27, 2020 11:54:31 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

– मप्र चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कॉलेज की बनाई व्यवस्थाएं, एमसीआइ के निर्देशों

मेडिकल के डॉक्टर ओपीडी समय पूरा होने के बाद भी देखेंगे मरीज...नहीं तो होगी कार्रवाई, जानें वजह

मेडिकल के डॉक्टर ओपीडी समय पूरा होने के बाद भी देखेंगे मरीज…नहीं तो होगी कार्रवाई, जानें वजह

छिंदवाड़ा/ छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस से सम्बद्ध जिला अस्पताल में डॉक्टर ओपीडी समय खत्म होने की बात कहकर मरीजों को बिना देखे नहीं जा सकेंगे तथा वार्डों में भर्ती मरीजों को नियमित रूप से देखना होगा। इतना ही नहीं शासन ने ओपीडी के समय में बढ़ोतरी भी की है, जिसके तहत मेडिकल कॉलेज में पढऩे वाले प्रथम और द्वितीय वर्ष के (प्री एवं पेरा क्लीनिकल) विद्यार्थी की भी सम्बद्ध जिला अस्पताल में ड्यूटी लगाई जाएगी।
आयुक्त चिकित्सा शिक्षा भोपाल ने इसके लिए डीन डॉ. जीबी रामटेके को व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए है। दरअसलस इंडियन मेडिकल काउंसिल (एमसीआइ) के नवीन निर्देशों के तहत अध्ययन कार्य के लिए निर्धारित समय के परिप्रेक्ष्य में कार्यालयीन समय, जिसमें ओपीडी, राउंड तथा अवकाश दिवसों में ओपीडी-राउंड आदि का समय निर्धारित किया गया है। मप्र शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव सोमेश मिश्र ने आदेश जारी कर छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेजों में व्यवस्था बदलाव के निर्देश जारी किए है।

यह किए गए बदलाव –


1. चिकित्सा महाविद्यालय –

विद्यार्थियों के लिए सुबह 8 से शाम 4 बजे तक तथा दोपहर 1 से 2 बजे तक भोजन अवकाश दिया जाएगा।

2. चिकित्सालय में क्लीनिकल समय –
सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक तथा शाम 6 से 7 बजे तक कंसल्टेंट द्वारा सांयकालीन राउंड किया जाना।


3. ओपीडी समय –
सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक अथवा ज्यादा मरीज होने पर ओपीडी में मौजूद अंतिम मरीज देखे जाने तक देखना अनिवार्य रहेगा।

4. रविवार एवं अन्य शासकीय अवकाशों में ओपीडी एवं राउंड का समय सुबह 9 से 11 बजे तक ड्यूटी करनी होगी।


डॉक्टरों के साथ करेंगे बैठक –


शासन से पत्र मिला है, जिसके लिए विभाग सभी डॉक्टरों के साथ बैठक की जाएगी और उन्हें नवीन व्यवस्था की विस्तृत्र जानकारी देकर तत्काल प्रभाव से लाूग करने का प्रयास किया जाएगा।

– डॉ. जीबी रामटेके, डीन छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो