script

समय पर अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं डॉक्टर

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 13, 2019 05:21:55 pm

नागपुर-छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लिंगा में डॉक्टर समय पर नहीं पहुंच रहे हैं।

Doctors on time are not reaching

Doctors on time are not reaching

लिंगा . नागपुर-छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लिंगा में डॉक्टर समय पर नहीं पहुंच रहे हैं जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दराज के क्षेत्र से लोग अपना इलाज करने लिंगा प्राथमिक उपचार केंद्र पहुंचते है लेकिन यहां डॉक्टर नहीं मिलने से वे मायूस हो जाते है।
गौरतलब है कि यहां डॉक्टर समय पर नहीं आते है। सुबह जल्द ही ग्रामीण आकर बैठ जाते हैं कई बार तो डॉक्टरों का 11 बजे तक इंतजार करना पड़ता है नहीं तो मजबूरी में जिला अस्पताल जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि लिंगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ सफाई भी नहीं होती है। शनिवार को युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज बांधे, लिंगा उपसरपंच विनोद जुनघरे सहित कुछ ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां साफ – सफाई का अभाव दिखा वहीं डॉक्टर भी नहीं पहुंचे थे। इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे की गई। उन्होंने तत्काल बीएमओ से बात की और कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टरों को समय पर आने और साफ-सफाई के लिए कहा। वहीं पंकज बांधे ने बताया कि यहां डाक्टरों के उपस्थित होने की समय सारणी नहीं लिखी हुई है । अस्पताल कितने बजे खुलता है और कितने बजे बंद होता है इससे ग्रामीण अंजान है। लिंगा उपसरपंच विनोद जूनघरे ने कहा कि शाम क ेसमय भी अस्पताल खुला रहना चाहिए क्यों लिंगा नेशनल हाइवे पर है यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इसके चलते इलाज के लिए जिला छिंदवाड़ा अस्पताल जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि समय सारणी पर डॉक्टर आए और जाए एवं अस्पताल के खुलने का समय भी निर्धारित हो।

ट्रेंडिंग वीडियो