scriptDrinking Water:नदी ही पिला रही पानी,डैम को रखा रिजर्व | Drinking Water: Drinking water from the river, reserve the dam | Patrika News

Drinking Water:नदी ही पिला रही पानी,डैम को रखा रिजर्व

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 22, 2020 11:45:37 am

Submitted by:

manohar soni

दिसम्बर और जनवरी की बेमौसम बारिश से कुलबेहरा नदी में पानी का फ्लो बढ़ गया था।

001_2.jpg
छिंदवाड़ा/फरवरी माह के दूसरे पखवाड़े में शहर पेयजल पर सुकून में है। कुलबेहरा नदी ही प्रतिदिन शहर के इलाकों में प्यास बुझा रही है। दिसम्बर और जनवरी की बेमौसम बारिश से कुलबेहरा नदी में पानी का फ्लो बढ़ गया था। तब से अब तक नदी में पानी कम नहीं हो पाया है। नगर निगम द्वारा कन्हरगांव डैम के पानी को अभी रिजर्व स्टॉक में रखा गया है। नगर निगम के अनुसार शहर की पेयजल आपूर्ति में हर दिन 27 एमएलडी पानी लगता है। पिछले साल 2019 के मानसून सीजन में अच्छी बारिश से कुलबेहरा नदी में पानी का बहाव बना। फिर नगर निगम द्वारा वाटर सप्लाई बांध,पचमढ़ी,सर्रा और इमलीखेड़ा स्टापडैम में कड़ी शटर लगाए गए और काली मिट्टी का भी भराव किया गया। तब से पानी लबालब भरा हुआ है। दिसम्बर और जनवरी की बेमौसम बारिश का लाभ अभी तक देखने को मिल रहा है।जल प्रदाय विभाग के इंजीनियर आरके सहस्त्रबुद्धे का कहना है कि कुलबेहरा नदी में फ्लो बना होने से पानी की आपूर्ति यहीं से की जा रही
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो