scriptमहीने में 15 दिन ही मिल रहा पीने का पानी | Drinking water is available for 15 days in a month | Patrika News

महीने में 15 दिन ही मिल रहा पीने का पानी

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 17, 2019 06:03:47 pm

अम्बामाली ग्राम पंचायत के ग्राम शंकरपूर में एक दिन के अंतराल मे पानी का वितरण किया जा रहा है।

Water supply deteriorates, people yearn for water

Water supply deteriorates, people yearn for water

छिंदवाड़ा/अम्बामाली / मोहखेड़ विकासखण्ड में करोड़ों रुपए खर्च कर शासन द्वारा नल ऋ जल योजना चलाई जा रही है। झ्स योजना से 15 दिन ही पेयजल वितरण किया जा रहा है। अम्बामाली ग्राम पंचायत के ग्राम शंकरपूर में एक दिन के अंतराल मे पानी का वितरण किया जा रहा जबकि नल जल योजना के अनुसार प्रतिदिन जल वितरण किया जाना था। यहां तो महीने में 15 दिन जल का वितरण किया जा रहा है। इसकी शिकायत कई बार नल-जल समिति के सविच और अध्यक्ष से की गई परंतु वे भी इस ओर ध्यान नहीं देते है।
ग्राम शंकरपूर की नल-जल योजना समिति लापरवाही बरत रही है। ग्राम शंकरपुर की नल-जल समिति निष्क्रिय हो चुकी है वहीं उच्च स्तर के अधिकारी भी ध्यान नहीं देते हैं। इसकी सूचना ग्राम पंचायत सचिव को भी दी गई परंतु उनके द्वारा भी लापरवाही की जा रही है। सचिव से इस मामले में बात की गई कि नल जल समिति की बैठक होनी चाहिए परंतु बैठक भी नहीं ली जा रही है। बिना समिति के बैठक के ही नल जल समिति द्वारा 60 से 70 रुपए नल जल बढ़ा दिया गया है। मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है परंतु इस पर भी किसी प्रकार की कोई रोक-टोक नहीं है। वही ग्राम शंकरपूर के वार्ड क्रमांक 7 के लोगो ने समिति पर लापरवाही का अरोप लगाए है। कहीं नल-जल योजना का पानी खेतों में बहा रहे है। कई बार इसकी शिकायत समिति सचिव से परंतु इसका कोई निराकरण नहीं निकल पाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो