Drinking water: नदी में पानी खत्म अब डैम से देने लगे पानी
भरतादेव फिल्टर प्लांट में फ्लो मीटर लगाने से दो इलाकों में लेट आ सकते हैं नल

छिंदवाड़ा/कुलबेहरा नदी में पानी खत्म होते ही नगर निगम ने कन्हरगांव डैम से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी है। इस बीच शुक्रवार को भरतादेव के 11.5 एमएलडी के फिल्टर प्लांट में फ्लो मीटर लगाए जाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इससे शनिवार को पुलिस लाइन और शनिचरा पानी टंकी क्षेत्र में आंशिक पेयजल आपूर्ति होगी। शेष पानी टंकियों से जुड़े क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति यथावत् रहेगी।
नगर निगम के जलप्रदाय इंजीनियर आरके सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि फिल्टर प्लांट में फ्लो मीटर लगाने से अब पानी की आवक-जावक पर नजर रखी जा सकेगी। इस फ्लो मीटर को लगाने की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। इससे पानी टंकी को भरने का क्रम प्रभावित रहा। पुलिस लाइन टंकी में आपूर्ति आंशिक होने से दीवानचीपुरा,श्रीवास्तव कॉलोनी,कुकड़ा जगत,शिवनगर कॉलोनी समेत आसपास का क्षेत्र प्रभावित होगा वहीं शनिचरा पानी टंकी से जुड़े शनिचरा बाजार,बसंत कॉलोनी,नई आबादी,गणेश कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्र में कम आपूर्ति होगी। शेष क्षेत्र में पानी यथावत् दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुलबेहरा नदी में पानी कम होने से अब कन्हरगांव डैम से नियमित पानी की आपूर्ति की जा रही है।
...
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज