scriptट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत | Driver dies after tractor overturns | Patrika News
छिंदवाड़ा

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

गत दो दिन में हुई दो दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। धार्मिक कार्यक्रम के लिए डेकोरेशन का सामान लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से पलट गया।

छिंदवाड़ाJan 04, 2022 / 07:11 pm

Sanjay Kumar Dandale

accident

accident

छिंदवाड़ा/परासिया . गत दो दिन में हुई दो दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार धार्मिक कार्यक्रम के लिए डेकोरेशन का सामान लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से पलट गया। घटना में चालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे पगारा से टेंट डेकोरेशन की सामग्री लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली लीखावाड़ी स्थित राम टेकडी जा रही थी। पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान परेशानी होने पर पगारा निवासी 30 वर्षीय रंजीत यादव ने ट्रैक्टर ट्रॉली को आगे ले जाने का प्रयास किया इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट नीचे पलट गया जिससे रंजीत यादव की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौप दिया गया।
ट्रैक्टर से टकराए बाइक सवार एक की मौत
दमुआ. कांगला डैम के समीप बाइक सवार टै्रक्टर से टकरा गए जिसमें एक युवक की मौत हो गई वहीं दो घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कांग्रेस का नव वर्ष मिलन समारोह कांगला डैम में रखा गया था। कार्यक्रम के बाद शाम को जमकुंडा निवासी मोहित पिता बालकिशन यदुवंशी २३ वर्ष, देवेन्द्र पिता शिवलाल मरकाम १९ वर्ष एवं नीलेश पिता रामकिशोर कनौजिया बाइक से से अपने गांव लौट रहे थे। शाम करीब ६.३० बजे कांगला रोड पर ही ट्रैक्टर क्रमांक एमपी २८ एसी ७३२८ से टकरा गए। घटना में तीनों घायल हो गए। अस्पताल पहुंचकर मोहित ने दम तोड़ दिया। देवेन्द्र व नीलेश को चोट आई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रहीं है।

Home / Chhindwara / ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो