छिंदवाड़ा

नशा कर वाहन चलाने वालों के खड़े कराए वाहन

सौंसर पुलिस रोजाना शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक नगर के सुनसान इलाकों नागपुर रोड़, फरस, संजय नगर, बड़ा ब्रिज एवं मोहगांव तिराहे, सार्वजनिक स्थलों से शराबियों को खदेड़ते का काम कर रही है।

छिंदवाड़ाJul 07, 2019 / 05:45 pm

Sanjay Kumar Dandale

MP police alert: Traffic Police Paste On Vehicles Fake Invoices

छिंदवाड़ा / सौंसर. इन दिनों सार्वजनिक स्थानों और नगर में शाम के समय शराब पीकर वाहन चलाने वालों और सार्वजनिक भवनों सहित चौराहे, स्कूलों के आसपास खड़े होकर शराब पीने वाले शराबियों के लिए पुलिस नकेल कस रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सौंसर पुलिस रोजाना शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक नगर के सुनसान इलाकों नागपुर रोड़, फरस, संजय नगर, बड़ा ब्रिज एवं मोहगांव तिराहे, सार्वजनिक स्थलों से शराबियों को खदेड़ते का काम कर रही है। सौंसर थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि बीते दिनों बैठक में नगर के सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर उधम करने शिकायत आई थी। जिसके बाद शराब पीकर वाहन चलाने वाले को पकडक़र उनकी उनके वाहनों थाना में खड़ा कराया जा रहा है।
नाबालिक वाहन चालकों की भी हो जांच: इन दिनों नगर में बड़े पैमाने पर नाबालिग बच्चे दोपहिया एवं चौपहिया वाहन चला रहे हैं।
बीते दिनों जनसुनवाई में आए पुलिस अधीक्षक के सामने भी लोगों ने नगर नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर शिकायत की गई थी। पुलिस ने नाबालिगों पर चालानी कार्रवाई करने की बात कही गई।

Home / Chhindwara / नशा कर वाहन चलाने वालों के खड़े कराए वाहन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.