scriptमौसम में उतार-चढ़ाव के चलते बढ़े सर्दी जुकाम के मरीज | Due to fluctuations in weather, cases of cold and cough increased | Patrika News
छिंदवाड़ा

मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते बढ़े सर्दी जुकाम के मरीज

अस्पतालों में बढ़ रही ओपीडी , ठंडा व गर्म मौसम से लोग आ रहे वायरल इंफेक्शन की चपेट में

छिंदवाड़ाMar 23, 2024 / 02:36 pm

Jitendra Singh Rajput

photo_6334347704242649897_y.jpg

अस्पतालों में बढ़ रही ओपीडी

छिंदवाड़ा। हाल ही में जिले में बदले मौसम से लोगों के स्वास्थ्य पर थोड़ा प्रभाव देखने को मिला है। बारिश के साथ ही जिले भर में ओलावृष्टि के कारण मौसम में ठंडक आ गई है, दिन में तेज धूप व बारिश के कारण रात में ठंडक होने से सर्दी जुकाम के मरीज बढ़े है। शासकीय अस्पताल के साथ प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से बढ़ी है। मौसम का असर बच्चों के साथ बुजुर्गों में ज्यादा हो रहा है। कई मरीजों में सर्दी जुकाम, बुखार के साथ ही शरीर में तेज दर्द देखने को मिल रहा है।
एक सप्ताह तक रह रहा वायरल
मौसम परिवर्तन के साथ शरीर पर विपरीत प्रभाव देखने को मिलता है। ठंड व गर्मी का एहसास एक साथ होने पर बच्चों में वायरल के साथ ही सर्दी जुकाम होता है जो कि एक सप्ताह तक बना रहता है। डॉक्टरों की माने तो वायरल ने अपना स्वरुप पूर्व से अब बदल लिया है जिसके कारण लोग ज्यादा दिन तक बुखार व अन्य समस्याओं से घिरे रहते है।
जिला अस्पताल की ओपीडी व भर्ती होने वाले मरीज तिथि ओपीडी आईपीडी
14 मार्च 1028 210
15 मार्च 1128 212
16 मार्च 819 53
17 मार्च 172 121
18 मार्च 1177 199
19 मार्च 1013 176
20 मार्च 975 174
21 मार्च 988 127
एक्सपर्ट व्यू
मौसम में उतार चढ़ाव के कारण सर्दी जुकाम के साथ ही बुखार के लक्षण देखने को मिलते है। मौसम में परिवर्तन होने से लोगों के स्वास्थ्य पर थोड़ा प्रभाव पड़ता है। बच्चों के साथ ही बजुर्गों में भी सर्दी जुकाम देखा जाता है। सर्दी जुकाम के साथ बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह जरुर लें।
पवन नंदुरकर, शिशु रोग विशेषज्ञय, मेडिकल कॉलेज, छिंदवाड़ा।

Home / Chhindwara / मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते बढ़े सर्दी जुकाम के मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो