scriptडीएलएड परीक्षा परिणाम देख आक्रोशित हुए शिक्षक, जानें वजह | Due to the results of the DLAd exam results, the teacher, the reason | Patrika News

डीएलएड परीक्षा परिणाम देख आक्रोशित हुए शिक्षक, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 07, 2018 11:38:56 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा: रिजल्ट देख आक्रोशित शिक्षक, इंटरनल मार्क नहीं जुडऩे से मचा बवाल

Due to the results of the DLAd exam results, the teacher, the reason

डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा: रिजल्ट देख आक्रोशित शिक्षक, इंटरनल मार्क नहीं जुडऩे से मचा बवाल

छिंदवाड़ा. जिले के अमरवाड़ा विकासखंड अंतर्गत संचालित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हर्रई के डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम राष्ट्रीय मुक्त शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) पोर्टल पर देखते ही शिक्षक आक्रोशित हो गए तथा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। हालांकि अधिकारी इस वेबसाइट पर प्रदर्शित रिजल्ट को सूचनात्मक बता रहे हैं तथा अंक सूची अपडेट होकर आने की बात कही जा रही है।
दरअसल राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने 5 दिसम्बर 2018 को डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया। इसमें हर्रई उत्कृष्ट विद्यालय अंतर्गत आने वाले निजी स्कूलों के करीब 280 शिक्षकों के परिणाम में इंटरनल प्रैक्टिकल मार्क का प्रदर्शन नहीं किया गया। इसके स्थान पर अनुपस्थित दर्शाया गया है। इसके कारण निजी स्कूलों के शिक्षकों में विभाग के प्रति आक्रोश उत्पन्न होने लगा है।

शिक्षकों ने बताया कि धनोरा मटका जैसे ग्रामीण अंचलों का डीएलएड परीक्षा परिणाम बिलकुल सही आया है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन ने ही इंटरनल प्रैक्टिकल के अंक एनआइओएस को नहीं भेजा, इसलिए उक्त खामियां सामने आ रहीं हैं।
इधर संस्था संचालक सुरेश कुमार पाठक ने बताया कि यह समस्या पूरे प्रदेश में है।
इस संदर्भ में दिल्ली एनआइओएस को सूचित किया गया है। विभाग ने अंकसूची में सभी अंकों को जोडक़र जारी करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल प्रैक्टिकल परीक्षा के अंकों की फिडिंग चल रही है, इसलिए कुछ संस्थाओं के रिजल्ट में उक्त दिक्कत सामने आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो