scriptदुर्गेश की अद्र्धशतकीय पारी से जीता वायरस क्लब | Durgesh won the half-century from the Virus Club | Patrika News

दुर्गेश की अद्र्धशतकीय पारी से जीता वायरस क्लब

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 20, 2019 04:57:59 pm

Submitted by:

sunil lakhera

इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता

Durgesh won the half-century from the Virus Club

दुर्गेश की अद्र्धशतकीय पारी से जीता वायरस क्लब

छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर आयोजित डीसीए चैम्पियनशिप में मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच बालाजी स्पोर्टिंग क्लब व एसीसी क्लब के बीच हुआ। बालाजी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित हिमांशु जायसवाल के ४५ रन एवं सम्यक जैन के ४१ रनों की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।
एसीसी के गेंदबाज उज्जवल सूर्यवंशी एव अंकित साहू ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य को एसीसी क्लब ने 16.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। एसीसी की ओर से शहबाज परवेज ने 39 रन व रजत ने 36 रन का योगदान दिया। बालाजी के गेंदबाज पारस ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
एसीसी क्लब ने मैच पांच विकेट से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। मैच में अम्पायर उत्सव बैरागी व रवि दीक्षित रहे। स्कोरर डीके राय चौधरी व कॉमेंटेटर अभिषेक सिंह रहे।
दूसरा मैच एकता स्पोर्टिंग क्लब छिंदवाड़ा व वायरस क्लब मोहखेड़ के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एकता स्पोर्टिंग ने सौरभ के २७ रन एवं विक्रम के २४ रन की बदौलत 17.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 118 रन बनाए। वायरस के गेंदबाज विनोद एवं लोमेश ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य को वायरस क्लब मोहखेड़ ने 14.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वायरस क्लब के प्रारम्भिक बल्लेबाज दुर्गेश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 27 गेंदों में 55 रन बनाए। वहीं 29 रनों का योगदान बल्लेबाज विनीत ने दिया। वायरस क्लब मोहखेड़ ने मैच ६ विकेट से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। एकता स्पोर्टिंग की ओर से गेंदबाज शशिकांत श्रीवास्तव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इस मैच में अम्पायर देव कुमार खरे, अमोल बेंडे रहे। स्कोरर दर्शित बोरगांवकर व कॉमेंटेटर हिमांशु जायसवाल व श्रांत चंदेल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो