छिंदवाड़ा

सुबह से रात तक ड्यूटी, परिवार के लिए नहीं समय

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बताया कि वैक्सीनेशन में नियमित सेवाएं दे रहे है। उन्हें सुबह 7.30 बजे सेंटर पहुंचने के लिए 6 बजे घर से निकलना पड़ रहा है। इस वजह से कार्यकर्ता अपने ही परिवार के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे है।

छिंदवाड़ाAug 01, 2021 / 11:05 am

Rahul sharma

corona vaccination

छिन्दवाड़ा/पंढुर्ना. कोविड वैक्सीनेशन में सेवा दे रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हो रही समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते हुए निराकरण करने की मांग की । न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि वे वैक्सीनेशन में नियमित सेवाएं दे रहे है। इस दौरान उन्हें सुबह 7.30 बजे सेंटर पहुंचने के लिए सुबह 6 बजे उठकर घर से निकलना पड़ रहा है। इस वजह से कार्यकर्ता अपने ही परिवार के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे है। टीकाकरण सत्र समाप्त होने का कोई निश्चित समय नहीं है। कई बार रात को 8 से 9 बजे तक वैक्सीनेशन चलता है। जाते है। वैक्सीन की डोज निश्चित नहीं रहती है। इसलिए प्रति एएनएम 200 डोज निर्धारित की जाए। एएनएम ने उनकी ड्यूटी उन्हीं के क्षेत्र में लगाने को कहा जिससे वे अन्य राष्ट्रीय योजनाओं के कार्य भी कर सकें। कार्यकर्ताओं ने मोबाइल एप के माध्यम से ड्यूटी लगाने पर आपत्ति की। इसी तरह लगातार ड्यूटी करने से स्वयं के स्वास्थ्य पर भी असर पडऩे की बात बतायी । इन समस्याओं का शीघ्र समाधान की मांग की गयी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.