scriptकरेंगे ई-पेमेंट तो रसोई गैस सिलेण्डर पर मिलेगी छूट | e-payment news, | Patrika News

करेंगे ई-पेमेंट तो रसोई गैस सिलेण्डर पर मिलेगी छूट

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 12, 2017 01:22:00 am

Submitted by:

Prashant Sahare

घरेलू गैस उपभोक्ताओं को रसोई गैस के लिए ई-पेमेंट करने पर डिस्काउंट मिलेगा।

lpg cylinder price hikes

lpg cylinder price hikes


छिंदवाड़ा . घरेलू गैस उपभोक्ताओं को रसोई गैस के लिए ई-पेमेंट करने पर पांच रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। एसपीजी कम्पनियों के निर्देश के बाद गैस एजेंसी संचालक इस तरह की व्यवस्था बनाने में जुट गए हैं। छिंदवाड़ा में गैस उपभोक्ताओं को कम्पनी से सम्बंधित मैसेज किए जा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर अभी गैस एजेंसियां इसकी तैयारी में हंै। संचालकों का कहना है कि कम्पनी से हमें जल्द निर्देश मिलने वाले हैं। इस माह के आखिरी तक यह व्यवस्था लागू होने की सम्भावना है।

तीनों गैस एजेंसियों के लिए लागू

यह नियम तीनों गैस एजेंसियों के लिए लागू रहेगा। केंद्र सरकार के इस आदेश पर पांच रुपए की छूट देनी की कवायद चल रही है। शहर में इंडेन, एचपी व भारत गैस की एजेंसी हैं। ई-पेमेंट करने के लिए उपभोक्ताओं को कैशलेस व्यवस्था में शामिल होना पड़ेगा। फोन से बुकिंग कराने व नकद लेन-देन में यह फायदा नहीं मिलेगा।

सिलेंडर की डिलेवरी घर तक देने वाले कर्मचारियों को स्वाइप मशीन भी देने के प्रयास जारी है। इस सम्बंध में गैस एजेंसियों ने बैंक में करीब 30 मशीनों के लिए आवेदन किया है। फिलहाल अब तक कोई मशीन इन्हेंं उलब्ध नहीं हो पाई है।

इस तरह ऑनलाइन भुगतान होगा

– एलपीजी कम्पनियों के पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा
– उस साइट में रजिस्ट्रेशन और उसी आईडी से पहली बार में ही बुकिंग होगी
– जैसे ही बुकिंग हुई तो उसी वक्त ई-पेमेंट का विकल्प और मोड का भी जिक्र होगा
– क्रेडिट-डेबिट के अलावा नेट बैंकिंग से भी भुगतान
– कैश मेमो में छूट का जिक्र होगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो