Education: नए भवन में शिफ्ट होने से पहले व्यवस्था बनाने में जुटा छिंदवाड़ा विवि
सबसे बड़ी परेशानी नेटवर्क की आएगी।

छिंदवाड़ा. नवीन स्थापित छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कार्यालय जल्द ही काराबोह डैम के पास बने शासकीय लॉ कॉलेज के नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हो जाएगा। इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है। हालांकि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के सामने भवन में शिफ्ट होने के बाद सबसे बड़ी परेशानी नेटवर्क की आएगी। दरअसल लॉ कॉलेज का नया भवन शहर से लगभग सात किमी दूर है। यहां प्रर्याप्त नेटवर्क नहीं है। विश्वविद्यालय का कहना है कि उनका अधिकतर कार्य ऑनलाइन माध्यम से होना है। अगर नेट की स्पीड सही नहीं होगी और नेटवर्क अच्छा नहीं होगा तो प्रशासनिक कार्य में व्यवधान आएगा। ऐसे में अगर वे नए भवन में शिफ्ट भी हो गए तो फिर उनके लिए समस्या उत्पन्न होगी। नेटवर्क को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा बीएसएनएल से संपर्क भी किया गया है। संभवत: जल्द ही इसका निवारण हो जाएगा। बता दें कि बीते 29 जनवरी को उच्च शिक्षा विभाग मंत्री डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा आए थे। उन्होंने काराबोह डैम के पास 6.21 करोड़ की लागत से बने शासकीय लॉ कॉलेज एवं चांद में 6.50 करोड़ की लागत से बने शासकीय कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया था। इस अवसर पर मंत्री ने विद्यार्थियों को कई सौगात दी। पीजी कॉलेज का नाम पंडित अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय एवं विधि महाविद्यालय का नाम डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, चांद कॉलेज का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय करने की घोषणा की। इसके अलावा छिंदवाड़ा विवि का प्रशासनिक कार्यालय शासकीय लॉ कॉलेज के नवीन भवन में स्थानान्तरित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि छिंदवाड़ा विवि का भवन जल्द बनाया जाएगा, लेकिन जब तक भवन बन नहीं जाता तब तक छिंदवाड़ा विवि का प्रशासनिक कार्य शासकीय लॉ कॉलेज के नवनिर्मित भवन में संचालित होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज