450 निजी स्कूल में मिलता है प्रवेश
जिले में हर वर्ष आरटीइ के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए 450 प्राइवेट स्कूल में 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदन बुलाए जाते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से प्रवेश प्रक्रिया की देरी की वजह से गरीब बच्चों के पालक निराश हैं। जबकि निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। अध्ययन भी जल्द शुरु हो जाएगा। जबकि आरटीइ की प्रवेश प्रक्रिया महीने भर चलती है। पहले आवेदन और फिर सत्यापन के लॉटरी प्रक्रिया से बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। हालांकि इस बार प्रक्रिया की देरी से जुलाई माह में भी बच्चों को दाखिला मिलना मुश्किल लग रहा है। अगर ज्यादा देरी हुई तो इस बार गरीब और कमजोर वर्ग के कई बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गाइडलाइन आ जाएगी।
इनका कहना है...
17 से सत्र शुरु हो जाएगा। अभी आरटीइ के प्रवेश को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही निर्देश आ जाएंगे। इसके बाद प्रक्रिया शुरु होगी। जगदीश कुमार इड़पाचे, डीपीसी
-------------
17 से सत्र शुरु हो जाएगा। अभी आरटीइ के प्रवेश को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही निर्देश आ जाएंगे। इसके बाद प्रक्रिया शुरु होगी। जगदीश कुमार इड़पाचे, डीपीसी
-------------