scriptEducation: प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में छात्राओं ने बढ़-चढकऱ लिया हिस्सा | Education: Girls took part in the competition | Patrika News

Education: प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में छात्राओं ने बढ़-चढकऱ लिया हिस्सा

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 23, 2022 01:22:10 pm

Submitted by:

ashish mishra

कार्यक्रम का संचालन प्रो. संध्या गजभिए द्वारा किया गया।

Education: प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में छात्राओं ने बढ़-चढकऱ लिया हिस्सा

Education: प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में छात्राओं ने बढ़-चढकऱ लिया हिस्सा

छिंदवाड़ा. राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज के गृह विज्ञान द्वारा प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा के मार्गदर्शन में अकादमिक उत्कृष्ट गतिविधि के अंतर्गत पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका समापन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर आइफा संस्थान के डायरेक्टर सुरेश कुमार रायदास विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने रंगाई एवं छपाई के इतिहास से लेकर इसकी विभिन्न विधियों, रंगचक्र, रंगयोजनाएं, रंग शब्दावली तथा रंजकों एवं वर्णकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जो छात्राओं के हित में बहुत ही उपयोगी रही। विषय विशेषज्ञ ने बंधेज, स्टेन्सिल, स्क्रीन ब्लॉक, तकनीक से रंगाई एवं छपाई करके दिखाया। छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया। कार्यशाला में डॉ. अजरा एजाज ने विषय से संबंधित स्वरोजगार की संभावना, अवसरों की उपलब्धता एवं महत्व की जानकारी दी। वर्तमान समय में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में विषय की महत्ता पर डॉ. अर्चना मैथ्यू ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रो. संध्या गजभिए द्वारा किया गया। कार्यशाला के अंतिम दिन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। प्रथम स्थान पर साक्षी बहोत, द्वितीय स्थान पर श्यामकली उइके तथा तृतीय स्थान पर मेघा वर्मा रही। इस अवसर पर डॉ. अस्मिता मुंजे, डॉ. अनिता मिश्रा, प्रो. रिंकी भाबर सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन
राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा अकादमिक उत्कृष्ट गतिविधि के अंतर्गत दो दिवसीय व्याख्यानमाला का शुभारंभ शनिवार को किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. विजय बिंद्रा के मार्गदर्शन में पहले दिन ‘गूगल एनालेटिक्स’ विषय पर राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा की आईटी सेल प्रभारी निशा जैन ने छात्राओं को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन तपस्था पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम आयोजन में कम्प्यूटर विभाग के अनुप कुमार श्रीवास्तव, रूपशिखा भार्गव, रवि पवार, मुकेश, योगेश अहिरवार का योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो