scriptEducation: अब ये कॉलेज प्राध्यापक विवि में देखेंगे प्रशासनिक कार्य, पढि़ए पूरा मामला | Education: professor will see administrative work in university | Patrika News

Education: अब ये कॉलेज प्राध्यापक विवि में देखेंगे प्रशासनिक कार्य, पढि़ए पूरा मामला

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 07, 2019 11:43:19 am

Submitted by:

ashish mishra

प्राध्यापकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।

Education: अब ये कॉलेज प्राध्यापक विवि में देखेंगे प्रशासनिक कार्य, पढि़ए पूरा मामला

Education: अब ये कॉलेज प्राध्यापक विवि में देखेंगे प्रशासनिक कार्य, पढि़ए पूरा मामला


छिंदवाड़ा. राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत नवीन स्थापित छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के कार्य संचालन हेतु जिले के शासकीय कॉलेजों से छह प्राध्यापकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने आदेश जारी किए। प्रतिनियुक्ति पर छिंदवाड़ा विवि भेजे गए छह प्राध्यापकों में पीजी कॉलेज में पदस्थ राजनीति शास्त्र प्राध्यापक डॉ. राजेन्द्र मिश्रा, भौतिकशास्त्र विषय के सह-प्राध्यापक डॉ. वीके डेहरिया, वाणिज्य विषय के प्राध्यापक प्रो. अमिताभ पांडेय, भौतिक विषय के प्राध्यापक प्रो. युवराज पाटिल, शा. कॉलेज उमरानाला के अंग्रेजी प्राध्यापक प्रो. विजय विन्द्रा एवं गल्र्स कॉलेज के वाणिज्य विषय के प्राध्यापक संजीव मुंजे शामिल हैं। इनकी आगामी आदेश तक छिंदवाड़ा विवि में प्रशासकीय आधार पर नियुक्ति की गई है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने लगभग पांच माह पहले पीजी कॉलेज एवं उमरानाला शासकीय कॉलेज से प्राध्यापकों को अस्थाई तौर पर छिंदवाड़ा विश्वविद्यलय में प्रशासनिक कार्य देखने के लिए नियुक्ति की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो